नए नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने संभाला कार्यभार, महापौर से की मुलाकात

नए नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने संभाला कार्यभार, महापौर से की मुलाकात

नए नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने संभाला कार्यभार, महापौर से की मुलाकात

प्रयागराज, 17 अप्रैल (हि.स.)। नगर निगम में गुरुवार को नए नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने पदभार ग्रहण कर लिया। वह 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। कार्यभार संभालते ही उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से मुलाकात की और निगम की कार्यप्रणाली की प्रारम्भिक जानकारी ली।

गुरूवार की दोपहर 3 बजे श्री तेजा नगर निगम कार्यालय पहुंचे, जहां उनके स्वागत की तैयारी पहले से की गई थी। उन्होंने अपने कार्यालय में बैठकर अपर नगर आयुक्तों और विभाग प्रमुखों से परिचय प्राप्त किया। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि वे अगले सप्ताह एक विस्तृत बैठक आयोजित करेंगे, जिसमें विभागों की कार्यशैली को गहराई से समझा जाएगा और उसके अनुरूप कदम उठाए जाएंगे। पदभार ग्रहण करने के बाद नगर आयुक्त ने महापौर गणेश केसरवानी से मुलाकात की। महापौर के कीडगंज स्थित कैंप कार्यालय में हुई इस भेंट के दौरान दोनों अधिकारियों के बीच शहर के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। महापौर ने उनका पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर नगर आयुक्त ने प्रयागराज की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक पहचान को गौरव का विषय बताते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ शहर के विकास में जुटेंगे।

महापौर ने शहर में चल रही प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी, जिनमें प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक विश्वविद्यालय और साहित्य पार्क प्रमुख हैं। उन्होंने नगर आयुक्त से इन परियोजनाओं को प्राथमिकता देने का अनुरोध किया। नगर आयुक्त ने भरोसा दिलाया कि प्रयागराज को एक आदर्श शहर बनाने के लिए नगर निगम पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा।

कार्यभार ग्रहण के दौरान अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, अरविंद सिंह, अम्बरीष कुमार बिंद, सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय, मुख्य कर अधिकारी पीके द्विवेदी, मुख्य अभियंता अनिल मौर्या, पर्यावरण अभियंता उत्तम वर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने नगर आयुक्त को आश्वस्त किया कि वे मिलकर शहर के विकास कार्यों को गति देंगे।

बता दें कि, श्री तेजा हैदराबाद के मूल निवासी हैं और इससे पूर्व वे जौनपुर में मुख्य विकास अधिकारी और महाराजगंज में एसडीएम के रूप में कार्य कर चुके हैं। अपने प्रशासनिक कैरियर में उन्होंने ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।