UP में 600 से कम केस वाले जिलों को राहत, प्रयागराज समेत 20 जिलों में कोरोना कर्फ्यू जारी

UP में 600 से कम केस वाले जिलों को राहत, प्रयागराज समेत 20 जिलों में कोरोना कर्फ्यू  जारी

कोरोना की वजह से उत्तर प्रदेश में लगा लॉकडाउन अब धीरे-धीरे सरकार खोलने जा रही है। योगी सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक 1 जून से 20 जिलों को छोड़कर सभी जनपदों में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में शर्तों के साथ ढील दी जाएगी। शनिवार-रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। हालांकि 600 से ज्यादा कोरोना केस वाले जिलों को फिलहाल योगी सरकार ने कोई राहत नहीं दी है। मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बरेली, गोरखपुर, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद,  गाजीपुर, बिजनौर और देवरिया जिलों को फिलहाल कोई राहत नहीं दी है।

नई गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी और बाकी सरकारी कार्यालय में अधिकतम 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे लेकिन उसमें सिर्फ 50% कर्मचारी ही होंगे।