जौनपुर: बारातियों की कार और ट्रक में टक्कर, दो भाइयों समेत पांच लोगों की मौत

बारातियों की कार और ट्रक में टक्कर, दो भाइयों समेत पांच लोगों की मौत

जौनपुर, 13 जुलाई । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन मकड़ा बाईपास के पास मंगलवार की सुबह एक बारातियों की कार और ट्रक में टक्कर हो गई जिसमें दो भाइयों समेत एक ही गांव के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार को काटकर शवों को निकाला। इस हादसे पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने वरिष्ठों अधिकारियों को मौके पर रहकर पीड़ितों की यथासंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं।

सिकरारा थाना क्षेत्र के बांकी गांव निवासी ननकऊ सिंह के घर से चंदौली बारात गई थी। शादी के बाद एक कार से ननकऊ समेत गांव के ही हौसला प्रसाद, अनुग्रह प्रताप सिंह और उसका छोटा भाई प्रभु देव, छोटू सिंह, राजवीर सिंह लौट रहे थे। वाराणसी जिले की सीमा पार करते ही जौनपुर के जलालपुर थाना इलाके के असबरनपुर गांव के पास मकरा बाईपास त्रिलोचन पहुंचने पर सुबह छह बजे जौनपुर की तरफ से वाराणसी जा रहे ट्रक से कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में ननकऊ, हौसला प्रसाद मिश्र, छोटू सिंह, दोनों भाइयों अनुग्रह प्रताप सिंह और प्रभु देव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

राजवीर सिंह की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जलालपुर थाने की पुलिस ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार को काटकर शवों को निकाला। दुर्घटना स्थल से 40 किमी. दूर जब बांकी गांव में इस हादसे का खबर पहुंची तो शादी के घर में कोहराम मचा हुआ है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। कुछ दिन पूर्व भी इसी स्थान पर एक बारात के लौटते समय हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी।


अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. संजय कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। शवों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सावनी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।