UP: कोविड प्रोटोकॉल के साथ होगी पारम्परिक कांवड़ यात्रा : योगी आदित्यनाथ

कोविड प्रोटोकॉल के साथ होगी पारम्परिक कांवड़ यात्रा : योगी आदित्यनाथ

UP: कोविड प्रोटोकॉल के साथ होगी पारम्परिक कांवड़ यात्रा : योगी आदित्यनाथ

13 जुलाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पारम्परिक कांवड़ यात्रा कोविड प्रोटोकॉल के साथ हो सकेगी। इसके लिए कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कांवड़ संघों से संवाद कर न्यूनतम लोगों की सहभागिता का अनुरोध करें।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस कांवड़ यात्रा के लिए दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड राज्यों से संवाद कर यात्रा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के लिए अनुरोध करें। कहा कि आवश्यकतानुसार आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता भी लागू की जा सकती है।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों की समस्याओं का समाधान के लिए मंगलवार के स्थान पर प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को तहसील दिवस तथा द्वितीय और चतुर्थ शनिवार को 'थाना दिवस' का आयोजन करने का निर्देश दिया।



उन्होंने कहा कि तहसील दिवस व थाना दिवस में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का निराकरण प्रत्येक दशा में अगले 05 दिवस के भीतर करा दिया जाए। तहसीलों के लिए एडीएम और थानों के लिए एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी नामित किया जाए। जनमहत्व के इन कार्यक्रमों के लिए जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान जवाबदेह होंगे। वरिष्ठ अधिकारी इन कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।



कोरोना संक्रमण के नियंत्रण पर उन्होंने संतोष जताया। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में हर नए दिन के साथ कोविड महामारी पर नियंत्रण की स्थिति और बेहतर होती जा रही है। विगत दिवस 43 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 32 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। जनपद अलीगढ़, ललितपुर और श्रावस्ती में एक भी कोविड मरीज नहीं हैं।



अपर मुख्य सचिव 'सूचना' नवनीत सहगल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 02 लाख 35 हजार 959 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 59 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 149 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। विगत दिवस पॉजिटिविटी दर 0.03 फीसदी रही। वर्तमान में 1,489 एक्टिव केस हैं। 1,189 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत हो गई है।



बताया कि टीबी के सक्रिय मरीज, डेंगू, फाइलेरिया, मलेरिया और इंसेफेलाइटिस आदि से ग्रसित मरीजों की पहचान और उपचार के लिए 'घर-घर पर दस्तक अभियान' प्रारम्भ हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 25 जुलाई तक लोगों को स्वच्छता, सैनीटाइजेशन, पोषण युक्त भोजन आदि के प्रति जागरूक किया जाए। नियमित टीकाकरण सत्रों में 02 साल तक के बच्चों को जेई का टीका लगाया जाए। अभियान के सम्पन्न होने के उपरांत 26 जुलाई से "आयुष्मान भारत" योजनांतर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जाए।



मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक खाद्य वस्तुओं के संग्रहण की अधिकतम सीमा तय कर दी गई है। फिर भी कतिपय क्षेत्रों से जमाखोरी की सूचना प्राप्त हो रही है। खाद्य विभाग एक्टिव मोड में रहे। प्रदेश के सभी जनपदों में जमाखोरी के खिलाफ छापामार अभियान चलाया जाए। जमाखोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।



उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण जिन लोगों का असामयिक निधन हुआ है, उन भूमिधरों की वरासत, उनके विधिक उत्तराधिकारियों के पक्ष में खतौनी में दर्ज करने के लिए "विशेष वरासत अभियान" संचालित किया जा रहा है। 18 जुलाई तक के लिए प्रस्तावित इस महत्वपूर्ण अभियान को अगले एक सप्ताह के लिए और विस्तार दिया जाए। योजना का लाभ सभी जरूरतमंदों को दिलाया जाए। खतौनी की नकल राजस्व विभाग के स्थानीय अधिकारियों द्वारा उत्तराधिकारी के आवास पर जाकर ससम्मान हस्तगत किया जाना सुनिश्चित करें।