उप्र : लक्ष्य से ज्यादा हुआ पौधरोपण, बेसिक शिक्षा विभाग ने चार गुना ज्यादा रोपे पौधे
उप्र : लक्ष्य से ज्यादा हुआ पौधरोपण, बेसिक शिक्षा विभाग ने चार गुना ज्यादा रोपे पौधे
लखनऊ, 05 जुलाई । एक दिन में 25 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य से अधिक पौधे मंगलवार को रोपित किये गये। अभियान के रूप में चलाए गये पौध रोपण कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने तो अपने लक्ष्य से 400 गुना ज्यादा पौधों का रोपण किया। वहीं रक्षा विभाग लक्ष्य के 45.96 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया।
वन विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार एक दिन में कुल 25 करोड़ पौध रोपण किये जाने थे, जबकि कुल पौध रोपण 25,15,12,943 किये गये अर्थात् लक्ष्य का 100.61 प्रतिशत पौधरोपण हुआ। पौध रोपण का लक्ष्य वन विभाग को नौ करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य दिया गया था। उसने 9.12 करोड़ पौध रोपण किये। वहीं दूसरे नम्बर पर ग्राम्य विकास विभाग को 8.80 करोड़ का लक्ष्य था। उसने वन विभाग से ज्यादा 9.2 करोड़ पौधे लगाये अर्थात लक्ष्य का 105.26 प्रतिशत पौध रोपण किया। आवास विकास विभाग लक्ष्य पूरा करने में फिसड्डी रहा और लक्ष्य का 63.03 प्रतिशत ही पौध रोपण कर पाया। वहीं औद्योगिक विकास विभाग को तीन लाख का लक्ष्य दिया गया था लेकिन 175 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करते हुए 527032 पौध रोपण किया।
बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने लक्ष्य का 410.75 प्रतिशत पौध रोपण किया। बेसिक शिक्षा विभाग को दो लाख का लक्ष्य था, उसने आठ लाख 21 हजार पौध रोपण कराये। वहीं रक्षा विभाग को पांच लाख का लक्ष्य दिया गया था, जबकि वह 2.2 लाख ही पौध रोपण करा पाये।