विद्यार्थियों में स्टार्टअप संस्कृति विकसित करने के लिए आयोजित हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथान

लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी संकाय में हुई प्रतियोगिता

विद्यार्थियों में स्टार्टअप संस्कृति विकसित करने के लिए आयोजित हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथान

लखनऊ, 12 अप्रैल। विद्यार्थियों में स्टार्टअप और इनोवेशन इकोसिस्टम की संस्कृति को विकसित करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय में स्मार्ट इंडिया हैकथान का आयोजन किया गया। इस दौरान हुई प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने काफी उत्साह दिखाया। यह भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की एक पहल, स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) का पांचवां संस्करण है।

एसआईएच छात्रों को दैनिक जीवन में आने वाली कुछ समस्याओं को हल करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी पहल है और इस प्रक्रिया में उत्पाद नवाचार की संस्कृति और महत्वपूर्ण सोच और समस्या समाधान की मानसिकता को विकसित करता है। यह दुनिया के सबसे बड़े ओपन इनोवेशन मॉडल में से एक है, जिसका उद्देश्य विभिन्न आयु समूहों में स्टार्टअप और इनोवेशन इकोसिस्टम की संस्कृति को विकसित करने के लिए नई पद्धति को शामिल करना है।

सात समूहों, जिनमें से प्रत्येक में छह सदस्य शामिल हैं, ने विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इसमें एमएससी एमसीए और बीटेक व बीसीए शामिल हैं। टीमों ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन द्वारा पेश की गई समस्याओं के लिए विचार, अवधारणाएं और समाधान प्रस्तुत किए। छात्रों द्वारा उठाई गई समस्याओं में एआईसीटीई के लिए वर्चुअल चैटबॉट व एआईसीटीई के लिए ऐप, हेल्थकेयर रुझानों में हालिया बदलाव, विशेष रूप से मनोविज्ञान में आईओएमटी, मास मेलिंग और एसएमएस सेवा, ड्रोन डिटेक्टर आदि शामिल हैं। जूरी सदस्यों ने सभी प्रतिभागी टीमों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाले एसआईएच-2022 के अगले स्तर में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित और निर्देशित किया। कार्यक्रम का आयोजन डीन स्टूडेंट वेलफेयर द्वारा प्रो. पूनम टंडन और एडिशनल डीन प्रो. संगीता साहू के नेतृत्व में किया गया था। कम्प्यूटर विज्ञान विभाग के डॉ. पुनीत मिश्रा ने कार्यक्रम का समन्वयन किया।

जूरी के तीन सदस्य अन्य विश्वविद्यालयों से थे। उन्होंने प्रत्येक समूह के साथ प्रस्तुति और सक्रिय बातचीत के माध्यम से विभिन्न मानदंडों पर टीमों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं जीतने वाली टीम को आगे भी विजयी होने के लिए प्रोत्साहित किया। विजयी टीमें राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली आयोजित हैकथॉन में लखनऊ विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगीं।

प्रतियोगिता की विजेता टीम इस प्रकार हैं:

प्रथम स्थान टीम: द इनोवेटर्स (प्रोजेक्ट: ड्रोन डिटेक्शन), एमसीए, टीम के सदस्य: शशांक शेखर शुक्ला, प्रतीक त्यागी, रंजना यादव, साकेत कुमार पांडे, सौम्या शर्मा, नितांशी गुप्ता । द्वितीय स्थान टीम: हाइजेनबर्ग (विषय: चैटबॉट (एआईसीटीई) एमएससी (कम्प्यूटर साइंस), टीम के सदस्य: अभिनव ओझा, ओशानी घोष, देवेश कुमार, स्तुति वर्मा, अमित यादव, सूरज कुमार वर्मा। तृतीय स्थान टीम: अवंत गार्डे (प्रोजेक्ट: बी पॉजिटिव (मानसिक स्वास्थ्य संबंधी) बीसीए, टीम के सदस्य: चारवी मिश्रा, अमरेंद्र मौर्य, आदर्श मिश्रा, आशीष सिंह, सात्विक शर्मा, याशिका मेहरोत्रा ।