श्री गुरूनानक देव महाराज के प्रकाश पर्व पर निकाली गई प्रभात फेरी
परम्परागत वेशभूषा से सुसज्जित पांच प्यारे हाथों में खुली कृपाण लेकर कर रहे थे अगुवाई
लखनऊ, 14 नवम्बर । साहिब श्री गुरूनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) पर रविवार को लखनपुरी में भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी की अगुवाई परम्परागत वेशभूषा से सुसज्जित पांच प्यारे हाथों में खुली कृपाण लेकर कर रहे थे। जिसके पीछे फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब को श्रद्धालुगण लेकर चले। श्री गुरूग्रन्थ साहिब जी को ज्ञानी सुखदेव सिंह चांवर कर रहे थे। श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की शाही सवारी के मार्ग पर श्रद्धालुगणों ने सफाई करके पुष्प भी बिछाए।
हरविन्दरपाल सिंह नीटा एवं राजवन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में प्रभात फेरी गुरूद्वारा, नाका हिण्डोला से चलकर बांसमण्डी चौराहा, सब्जी मंडी पानदरीबा पहुंची। सड़क के दोनों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी के दर्शन के लिए खड़ी थी। गुरूद्वारा आर्या नगर, मोती नगर चौराहा, गौड़ियामठ रोड, ऐशबाग रोड, डी.ए.वी.कॉलेज, नाका हिण्डोला होते हुए वापस गुरूद्वारा साहिब पहुंची। जहां श्री गुरूग्रन्थ साहिब जी की शाही सवारी को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं ने स्टाल लगाकर खीर, समोसे, बिस्कुट व चाय प्रसाद के रूप में वितरित की। बाद में गुरूद्वार के दीवान हाल में रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह ने गुरूबाणी कीर्तन के बाद ज्ञानी सुखदेव सिंह जी ने कथा व्याख्यान किया। अरदास के बाद समूह साध संगत में गुरू का लंगर वितरित किया गया।
लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्ग ने साहिब श्री गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) पर बधाई देते हुए कहाकि 18 नवम्बर की शाम गुरूद्वारा नाका हिण्डोला में दीवान सजाया जाएगा। दूसरे दिन 19 नवम्बर को सुबह 5.30 बजे से शाम 5 बजे तक ऐशबाग रोड स्थित डी.ए.वी. कालेज एवं शाम को शाम 6 बजे से रात 10.30 बजे तक गुरूद्वारा नाका हिण्डोला में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षाेल्लास के साथ प्रकाश पर्व मनाया जायेगा।
स्टेज सेक्रेट्ररी सतपाल सिंह मीत ने बताया कि समागम में प्रसिद्ध रागी जत्था भाई जसबीर सिंह, श्री दरबार साहिब, अमृतसर से भाई सन्तोख सिंह जालन्धर वाले, भाई सुरजीत सिंह दिल्ली वाले विशेष रूप से पधारेगें। दीवान की समाप्ति पर गुरू का लंगर वितरित किया जायेगा।
महामंत्री हरमिन्दर सिंह टीटू ने बताया कि प्रभात फेरी में सिख यंग मैन्स एसोसिएशन, दशमेश सेवा सोसाइटी, सिमरन साधना परिवार, दशमेश सेवा दल, सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी,माता गुजरी सत्संग सभा, सिख सेवक जत्था, यूथ खालसा एसोसिएशन, पंजाबी यूथ एसोसियेशन के अतिरिक्त लखनऊ की सिंह सभाओं ने हिस्सा लिया। बैण्ड बाजों के साथ गुरूनानक गर्ल्स इण्टर कालेज, गुरूनानक विद्यालय, चन्दर नगर की छात्राओं एवं खालसा इण्टर कालेज के छात्रों ने पहली बार दस्तार बांध कर प्रभात फेरी में भाग लिया। तीन यू.पी.नवल यूनिट एन.सी.सी. के 100 कैडेट्स ने भाग लिया।