पूर्वोत्तर रेलवे के एजीएम ने किया लखनऊ जंक्शन का निरीक्षण
पूर्वोत्तर रेलवे के एजीएम ने किया लखनऊ जंक्शन का निरीक्षण
लखनऊ, 18 दिसम्बर । पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक (एजीएम) अमित कुमार अग्रवाल ने शनिवार को लखनऊ मंडल की डीआरएम डाॅ. मोनिका अग्निहोत्री की उपस्थिति में लखनऊ जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं के साथ स्टेशन पर होने वाले पुनर्विकास कार्य योजना का जायजा लिया।
पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक ने लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, टिकट आरक्षण, बैगैज स्केनर, काॅनकोर्स एरिया, अमानती घर, आरपीएफ पोस्ट, एकीकृत सुरक्षा प्रणाली, टीटीई रनिंग रूम, महिला एवं पुरुष प्रतिक्षालय, रिटायरिंग रूम, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था और साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
उन्होंने लखनऊ जंक्शन स्टेशन को विश्वस्तरीय यात्री सुविधाओं के हिसाब से और बेहतर करने के लिए अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान मौजूद अधिकारियों को यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता को और बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अम्बर प्रताप सिंह सहित पूर्वोत्तर रेलवे के आलाधिकारी मौजूद थे।