यह मेरी जीत नहीं, सभी की जीत है : डॉ केपी श्रीवास्तव
कहा, मैं मोदी-योगी के मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की नीति के साथ था
प्रयागराज, 12 अप्रैल। यह मेरी जीत नहीं है, यह भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद की जीत है। मैं तो मोदी और योगी के मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति के साथ खड़ा था।
उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी से एमएलसी चुनाव जीते डॉ के.पी. श्रीवास्तव ने उमड़ी भीड़ को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेरे चुनाव में मंत्री, सांसद, विधायक सहित प्रयागराज व कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष एवं भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर विजय के रास्ता का द्वार खोला है। मैं सदैव संगठन के निर्देशों के अनुसार ही कार्य करता रहूंगा। प्रधान बीडीसी जिला पंचायत सदस्य पार्षद की समस्याओं को लेकर सदैव विधान परिषद में आवाज उठाऊंगा और सदैव उनके साथ खड़ा रहूंगा।
इसके पूर्व सदर तहसील में मंगलवार को हुए मतगणना के दौरान डॉ. केपी श्रीवास्तव ने इलाहाबाद कौशाम्बी स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी के चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय खत्री ने मतगणना के पश्चात निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किय़ा। डॉ केपी श्रीवास्तव 3180 मत पाकर भारी अंतर से विजयी हुए। वहीं, सपा के वासुदेव यादव को मात्र 1522 मत मिले एवं 252 मत अवैध घोषित हुए।
जीत के पश्चात जुलूस के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओं का जत्था कचहरी से बालसन चौराहे पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपने निज आवास पर पहुंचे। जहां प्रयागराज एवं कौशाम्बी से अनेक जन प्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का अपार जन समूह स्वागत में उमड़ पड़ा। स्वागत करने वालों में सदस्य विधान परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वी.के. सिंह, विधायकगण गुरु प्रसाद मौर्य, सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक दीपक पटेल एवं प्रभा शंकर पाण्डेय, अमरनाथ यादव, कुंज बिहारी मिश्र, जिलाध्यक्षगण गणेश केशरवानी, अश्विनी दुबे, चुनाव प्रबन्धन देख रहे अशोक चौधरी, देवेन्द्र नाथ मिश्र, ज्ञानेश्वर शुक्ल, राजू पाठक, कुमार नारायण, आशुतोष पाण्डेय, रवीन्द्र श्रीवास्तव, मो.असद, राम पलट पटेल, राकेश यादव, मो.साबिर, विजय शंकर चौबे, राधिका पाल, अर्चना शुक्ला आदि उपस्थित रहे।