बाढ़ प्रभावित सभी किसानों को पूरी मदद देने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री

बाढ़ प्रभावित सभी किसानों को पूरी मदद देने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री

बाढ़ प्रभावित सभी किसानों को पूरी मदद देने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री

लखनऊ, 03 नवंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित सभी किसानों को पूरी मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। बाढ़ से जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है, उन्हें राहत प्रदान करने के लिए कृषि निवेश अनुदान वितरित किया जा रहा है। उन्होंने सम्बन्धित लाभार्थी कृषकों के बैंक खातों में राहत राशि पूरी पारदर्शिता के साथ अविलम्ब प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं।

यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि जिलों में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई फसलों के दो लाख आठ हजार 793 प्रभावित किसानों को कृषि निवेश अनुदान के तहत राहत सहायता प्रदान किये जाने के लिए राज्य आपदा मोचक निधि से 74 करोड़ 52 लाख 94 हजार 208 रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। इनमें झांसी, ललितपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, देवरिया, लखीमपुर खीरी, बहराइच, अलीगढ़, गाजीपुर, मऊ, कुशीनगर, संतकबीरनगर, वाराणसी, सीतापुर, पीलीभीत, बलरामपुर, बलिया, बरेली, बाराबंकी, जालौन, बस्ती, चन्दौली, कानपुर देहात, बिजनौर, अम्बेडकरनगर, रामपुर, महोबा, हमीरपुर, मुरादाबाद, कानपुर नगर, श्रावस्ती, हरदोई, गोण्डा, चित्रकूट, सुल्तानपुर, अमेठी, आजमगढ़, कन्नौज, फर्रुखाबाद, मेरठ, उन्नाव, बदायूं, भदोही तथा मुजफ्फरनगर के किसान शामिल हैं। इसके पूर्व, विभिन्न शासनादेशों के माध्यम से 48 जिलों के कुल छह लाख 17हजार 444 किसानों के लिए 207 करोड़ 49 लाख 55 हजार 164 रुपये की धनराशि आवंटित की जा चुकी है।