कुंभ मेले में डिजिटल हुए दुकानदार, 15 दिन में खुले 3 हजार से ज्यादा नये एकाउंट

कुंभ मेले में डिजिटल हुए दुकानदार, 15 दिन में खुले 3 हजार से ज्यादा नये एकाउंट

कुंभ मेले में डिजिटल हुए दुकानदार, 15 दिन में खुले 3 हजार से ज्यादा नये एकाउंट

महाकुंभ नगर, 22 जनवरी । प्रयागराज में संगम किनारे दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो चुका है। इस बार महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। संगम किनारे पूरे मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में पूजन सामाग्री, बर्तन, वस्त्र, किराने, फल-फूल और सब्जियां, प्रसाधन सामाग्री के अलावा खानपान की दुकानें खुली हैं। 25 सेक्टर में बंटे मेला क्षेत्र में हजारों की संख्या में दुकानें लगी हैं। इन दुकानों पर नकद और आनलाइन माध्यम से पेमेंट लिया जा रहा है। हर दुकान पर आनलाइन पेमेंट के क्यूआर कोड आसानी से दिख जाते हैं। गौरतलब है, बड़ी छोटी दुकानों पर 70 से 80 फीसदी पेमेंट आनलाइन माध्यम से आ रहा है।

15 दिन में खुले 3 हजार से ज्यादा नये एकाउंटडिजिटल पेमेंट्स और वित्तीय सेवाएं देने वाली प्रसिद्ध कंपनी पेटीएम के सेल्स प्रतिनिधि आशुतोष मिश्रा ने बताया, ’पिछले 15 दिनों में हमारी टीम ने मेला क्षेत्र में तीन हजार से ज्यादा नये बिजनेस एकाउंट खोले हैं।’ उन्होंने बताया कि, ‘मेले में 7 से 8 हजार दुकानें लगने का अनुमान है। काफी दुकानदार ऐसे हैं जिन्होंने मेले में खाने-पीने और रोजमर्रा के सामान की दुकानें खोली हैं। इनके पास बिजनेस एकाउंट नहीं है, इसलिये बडी संख्या में नये एकाउंट खुल रहे हैं।’

आशुतोष ने बताया, ‘कंपनी नये एकाउंट खोलने पर कई छूट भी दुकानदारों को दे रही है। नये मासिक और वार्षिक प्लान भी कंपनी ने लांच किये हैं।’ उन्होंने बताया कि, ‘कई दुकानदार बाहर के शहरों और राज्यों से आये हैं, ऐसे उनके एकाउंट को अपडेट भी किया जा रहा है। वहीं हम साउंड बॉक्स (पैसा रिसिव होने पर बोलने वाली मशीन) भी बिना किसी शुल्क के उपलब्ध करवा रहे हैं।’

कई दुकानदारों के पास एक से ज्यादा एकाउंटडिजिटल पेमेंट्स सेवाएं देने वाली कंपनी फोन पे के प्रतिनिधि राहुल ने बताया, ‘मेले की शुरूआत से लेकर अब तक हमारी टीम ने 1200 से ज्यादा नये एकाउंट खोले हैं।’ उन्होंने बताया कि, ‘कई दुकानदारों ने सुविधा के लिए एक से ज्यादा एकाउंट बना रखे हैं।’

राहुल बताते हैं, ‘कुंभ के मद्देनजर कंपनी ने कई नये प्लान लांच किये हैं, जिससे ज्यादा ग्राहक कंपनी के साथ जुड़ सकें। दुकानदारों को पेमेंट साउंड बॉक्स फ्री में दिया जा रहा है।' वो बताते हैं, 'अभी मेले में एक महीने से ज्यादा का समय बाकी है, आने वाले दिनों में नये खातों की संख्या बढ़ेगी।'

ज्यादातर पेमेंट आनलाइन आ रहीमेला क्षेत्र में सेक्टर 2 केंद्रीय चिकित्सालय के सामने चाय पकौड़ी की दुकान लगाने वाले अंकुर ने कहा, ‘ज्यादातर ग्राहक आनलाइन पेमेंट करते हैं। मैंने अपना पेटीएम एकाउंट अपडेट करवाया है। वो कहते हैं, ‘ग्राहकों के पास ज्यादा कैश नहीं होता, इसलिये ज्यादातर पेमेंट आनलाइन ही आ रही है।’

सेक्टर 19 शंकराचार्य मार्ग पर चाय नाशते की दुकान चलाने वाले मोहित बताते हैं, ‘मैंने कुंभ में ही दुकान खोली है। मेरे पास बिजनेस एकाउंट नहीं था। जिससे पेमेंट लेने में दिक्कत आ रही थी। कैश की समस्या आम बात है। वहीं भीड़ के समय पैसा लेने-देने में भी दिक्कत होती है। इसलिये मैंने आनलाइन पेमेंट का एकाउंट खुलवाया है।’

आनलाइन पेमेंट सुरक्षित और सुविधाजनककुंभ मेले में आये लखनऊ के नितिन बंसल ने बताया, ‘मेले में कोई ज्यादा पैसे लेकर नहीं चलता। भीड़भाड़ में जेब कटने और चोरी होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में आनलाइन पेमेंट सुरक्षित और सुविधाजनक रहता है। बिना किसी झंझट में भुगतान हो जाता है।’