महाकुंभः बिछड़ाें को अपने परिजनों से मिला रहा पूर्वोत्तर रेलवे का खोया- पाया केंद्र

प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर बना केन्द्र परिवारों का करा रहा पुनर्मिलन

महाकुंभः बिछड़ाें को अपने परिजनों से मिला रहा पूर्वोत्तर रेलवे का खोया- पाया केंद्र

महाकुंभ,22 जनवरी। प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर बना खोया-पाया केंद्र स्टेशनों पर भीड़ में अपनों से बिछड़े लोगों को उनके परिवारों से मिला रहा है। खोया-पाया केंद्र एक बार फिर अपनी दक्षता और मानवता के प्रति समर्पण से परिवारों को मिलाने में जुटा हुआ है। यहां कार्यरत टिकट जांच कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल के जवान एवं अन्य सहयोगी कर्मचारी महाकुंभ मेला ड्यूटी में यात्रियों को हर सम्भव मदद भी कर रहे हैं।

इसी क्रम में बुधवार को निर्मला देवी जो चौरी-चौरा एक्सप्रेस से कानपुर तक की यात्रा के लिए निकली थी। वह पानी लेने के लिए प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर उतर गई। इसी बीच गाड़ी चल दी और वे अपने परिजनों से बिछड़ गई, उनके परिवार के अन्य लोग चौरीचौरा से ट्रेन में आगे चले गए । सूचना मिलने पर मेला कंट्रोल रूम प्रयागराज रामबाग में कार्यरत कर्मचारी संजीव रंजन ने वाणिज्य नियंत्रण कक्ष प्रयागराज को तत्काल सूचित किया । त्वरित कार्यवाही के बाद महिला के भाई चंद्रभूषण शर्मा से सम्पर्क साधकर मेला कंट्रोल ने निर्मला देवी को परिजनों तक पहुंचाया। पूर्वोत्तर रेलवे के अफसरों के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु रेल प्रशासन के इस पहल की सराहना कर रहे है। इस केंद्र ने न केवल परिवारों को राहत दी है, बल्कि उनकी आस्था और सुरक्षा के प्रति रेल प्रशासन की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाया है।