प्रयागराज में हण्डिया के एक बूथ पर हुआ पुनर्मतदान, पड़े 59.55 प्रतिशत वोट
प्रयागराज में हण्डिया के एक बूथ पर हुआ पुनर्मतदान, पड़े 59.55 प्रतिशत वोट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांचवे चरण के मतदान के बाद प्रयागराज जिले में हंडिया विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर बूथ पर गुरुवार को पुनर्मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक इस बूथ पर 59.55 प्रतिशत वोट पड़े।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के पंचम चरण के अन्तर्गत प्रयागराज जनपद के 258-हण्डिया विधान सभा क्षेत्र के मतदेय स्थल सं0-311-प्राथमिक विद्यालय, मानिकपुर, हण्डिया पर 27 फरवरी को हुए मतदान के पश्चात कतिपय आवश्यक एवं विधिक अभिलेख गुम हो जाने के कारण इस मतदेय स्थल पर पुनर्मतदान कराये जाने के निर्देश दिये गये थे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनर्मतदान प्रातः 7ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।