रक्षबंधन विशेष : डाक विभाग कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत 104 देशों में भाईयों तक पहुंचाएगा बहनों की राखी

वॉटरप्रूफ लिफाफों के साथ विदेशों में राखियां भेजने की विभाग ने की तैयारी

रक्षबंधन विशेष : डाक विभाग कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत 104 देशों में भाईयों तक पहुंचाएगा बहनों की राखी

लखनऊ, 02 अगस्त । पूरे देश में आने वाली 11 अगस्त को राखी का पर्व मनाया जाएगा। पर्व को लेकर बहनों ने भी भाइयों के लिए राखी खरीदनी के साथ पारम्परिक तैयारियां शुरू कर दी है। राखी पर्व को देखते हुए डाक विभाग भी तैयार है।

इस रक्षाबंधन पर खास बात यह है कि विदेशों में रहने वाले भाईयों की कलाई सूनी न रहे जाए इसको लेकर डाक विभाग ने खास योजना बनाई है। योजना के तहत चार अगस्त तक विशेष शिविर लगाकर विदेश राखी भेजने की व्यवस्था की गई है।

बहन-भाई के लिए रक्षाबंधन का पर्व अपना विशेष महत्व रखता है। इस दिन के लिए बहनें पूरे साल इंतजार करती है तो वहीं भाई भी अपने कलाई पर राखी बंधवाने के लिए आतुर रहते हैं। आमतौर पर देश में दूर रहने वाले भाई-बहनें तो एक-दूसरे तक पहुंचकर या कोरियर के माध्यमों से राखी पहुंचा देते हैं लेकिन बहनों की चिंता उस वक्त बढ़ जाती है जब विदेश में बैठे भाईयों तक उनकी राखी समय से नहीं पहुंच पाती और कलाई सूनी रह जाती है, लेकिन इस बार डाक विभाग ने ऐसे भाई-बहनों के लिए विशेष योजना तैयार की। इसके तहत चार अगस्त कर शिविर लगाया गया है जो राखियों को विदेश में बैठे भाईयों तक पहुंचाएगा।

पोस्ट मास्टर भीम सिंह के मुताबिक, डाक विभाग ने रक्षा बंधन पर्व को देखते हुए राखी समय पर पहुंचाने के लिए अलग से लिफाफा तैयार किया है। 10, 15, 20 और 25 रुपये में उपलब्ध ये लिफाफे वाटरप्रूफ हैं। इन लिफाफों पर हल्के लाल रंग की राखी दिखाई गई है ताकि लोग इसे जल्दी से पहचाना जा सकें।

बहनें कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत 104 देशों में भेज सकेंगी राखी

उन्होंने बताया कि राखी पर्व को लेकर डाक विभाग द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो 4 अगस्त तक चलेगा। कैंप में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस साल भी बहनें विदेशों में बैठे अपने भाइयों को राखी आसानी से भेज सकेंगी। डाक विभाग ने इसके लिए सुविधा शुरू कर दी है। इसके तहत बहनें कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत 104 देशों में राखी भेज सकेंगी।

तेजी से की जा रही तैयारियां

डाकघर में राखी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। किसी भी ग्राहक को कोई परेशानी न हो, इसके लिए विभाग ने डाकघर में 5 काउंटर लगवाए हैं। ग्राहक सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक राखी पोस्ट कर सकते हैं। डाकघर से स्पीड पोस्ट तथा रजिस्ट्री से अमेरिका, इटली, ब्राजील, भूटान, नेपाल, न्यूजीलैंड, यू.के. समेत 104 देशों के लिए सुविधा मुहैया कराएगी। अधिक जानकारी के लिए डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

स्पीड पोस्ट के लिए तीन कैटेगिरी के आप्शन

पोस्ट मास्टर ने बताया कि अगर आप ऑस्ट्रेलिया को राखी भेज रहे हैं तो 250 ग्राम के पैकेट की न्यूनतम फीस 800 रुपये होगी। कनाडा के लिए 250 ग्राम के पैकेट के लिए 1180 रुपये देने होंगे। इंटरनेशनल स्पीड पोस्ट के लिए अधिकतम वजन 35 किलो हो सकता है। अलग-अलग राज्यों के लिए दरें अलग-अलग हैं।