नेटवर्क इंजीनियर की बंद कमरे में मिली लाश, हड़कंप 

नेटवर्क इंजीनियर की बंद कमरे में मिली लाश, हड़कंप 
कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे में किराए पर रह रहे नेटवर्क इंजीनियर की लाश बुधवार को बंद कमरे में मिली। इंजीनियर की मौत किसी बीमारी से हुई या फिर उनकी हत्या की गई इस बात का संशय बरकरार है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर परिजनों को मौत की जानकारी दी है। इंजीनियर की मौत किन कारणों से हुई पुलिस ने फारेंसिक टीम की मदद से पड़ताल शुरू कर दी है। 


सिराथू कस्बे में बृजेश पटेल के घर बतौर किराएदार सुरेश चंद्र सरोज (35) पुत्र दया शंकर सरोज निवासी नरोत्तमपुर थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर दो साल से रह रहे थे। सुरेश कौशाम्बी एवं फतेहपुर जनपद में निजी मोबाइल कंपनी एयरटेल में नेटवर्क इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। बुधवार की सुबह 11 बजे गाडी मैकेनिक भोला उसके कमरे पंहुचा। देर तक दरवाजा पीटने दरवाजा नहीं खुला तो उसने आसपास के लोगो को इकठ्ठा किया। सूचना पर पहुंची सैनी कोतवाली पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुई। कमरे के बेड पर सुरेश बेसुध पड़े थे। पुलिस ने डॉक्टर बुलाकर जांच कराई। जिसमे उनकी मौत की पुष्टि हुई। सुरेश के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले। पुलिस ने एहतियातन कोविड नियमों के अनुसार लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने कमरे से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक के घर वालों को सूचना दी है। 
 
प्रभारी निरीक्षक सैनी तेज बहादुर सिंह ने बताया, सैनी पुलिस को दोपहर में सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही की। घर के कमरे से सुरेश चंद्र की लाश बेड के समीप अंतः वस्त्र में बरामद की गई। परिवार के लोगों को जानकारी दी गई। मौत पीछे क्या वजह रही यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है। पड़ोसियों से पूंछ तांछ की गई है।
प्राइमरी जाँच में हत्या किये जाने के कोई कारण अभी तक प्रकाश में नहीं आया है। पिता की तहरीर पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।