गुजरात में 'Cyclone Tauktae' प्रभावित इलाकों का PM ने किया हवाई सर्वेक्षण, राहत पैकेज का ऐलान

गुजरात में 'Cyclone Tauktae' प्रभावित इलाकों का PM ने किया हवाई सर्वेक्षण, राहत पैकेज का ऐलान

Cyclone Tauktae से हुए नुकसान का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जायजा लिया। आज प्रधानमंत्री ने गुजरात और दीव में चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने राहत और पुनर्वास के कामों को लेकर अहमदाबाद में एक बैठक की। गुजरात में राहत और तेजी से चलाने के लिए केंद्र की तरफ से 1000 करोड़ रुपये की मदद दी गई है। केंद्र सरकार राज्य में हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए एक दल को भी भेजेगा ताकि आगे सहायता दी जा सके। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार कठिन समय में राज्य के साथ मिलकर काम करेगी। प्रधानमंत्री ने देश के Cyclone Tauktae में जान गंवा चुके लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया।

पीएम ने मृतक के परिवार को 2 लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार की राहत राशि देने का ऐलान किया।