WhatsApp पर 3 Red टिक के वायरल का क्या है सच?
पिछले कई दिनों से वायरल हो रहे WhatsApp के मैसेज ने लोगों को परेशान करके रख दिया है। इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अब सरकार आपके WhatsApp मैसेज पढ़ सकती है। WhatsApp पर मैसेज भेजने के बाद रिसीवर ने उसे पढ़ लिया तो दो ब्लू टिक्स लग जाएंगे। और अगर सरकार आपके मैसेज को पढ़ती है तो तीसरा ब्लू टिक भी आ जाएगा। WhatsApp भेजने पर अगर सरकार आप के मैसेज पर कार्रवाई करती है तो दो रेड टिक्स भी मैसेज के सामने आ जाएंगे। इस वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अगर तीन टीक आपके मैसेज में आ गए इसका मतलब है कि बात कोर्ट तक पहुंच गई है और आपको गलत मैसेज सेंड करने के लिए कोर्ट से नोटिस भी आ सकता है। अब आपको साफ कर दें कि ये मैसेज फेक हैं इस मैसेज के दावों में सच्चाई नहीं है, सरकार की तरफ से कोई RED या तीसरा BLUE टिक नहीं आने वाला है। इस तरह के मैसेज बिलकुल फेक हैं इनसे डरने की जरूरत नहीं है। WhatsApp मैसेज को कोई तीसरी पार्टी पढ़ नहीं सकती है।
आपको बता दें कि पिछले साल भी इसी तरह का मैसेज वायरल हुआ था जिससे यूजर के मन में डर बैठ जाता है।