प्रयागराज: रचना शुक्ला मर्डर केस- शव को ठिकाने लगाने वाली कार बरामद, एक और आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2016 को हुए शुक्ला हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में इस्तेमाल होने वाली फॉर्च्यूनर कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है। 2016 में शुक्ला हत्याकांड में आशिक सलमान ने दोस्तों के साथ मिलकर रचना की हत्या की थी। पिर मामा की मदद से शव को ठिकाने लगाया था। इस मामले में हाईकोर्ट की फटकार के बाद STF ने इस हत्याकांड में एक्शन दिखाया। पुलिस ने कार के मालिक और मुख्य आरोपी सलमान के पिता साजिद उर्फ लल्लन को सिविल लाइन से गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
इस केस की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सलमान ने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए जिस फॉर्च्यूनर कार का इस्तेमाल किया था वो उसके पिता साजिद और लल्लन के नाम पर रजिस्टर्ड थी। इस विवाद की असली वजह वो स्कूटी अबतक बरामद नहीं हुई है। साजिद उर्फ लल्लन से पूछताछ हो रही है। आपको बता दे कि 16 अप्रैल 2016 में रचना शुक्ला गायब हो गई थी मां की याचिका पर मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन दारागंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उस फाइल को रद्दी की टोकरी में डाल दिया था। बेटी की तलाश में परेशान उमा शुक्ला ने साल 2020 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट दायर कर दी। जिसके बाद मुख्य आरोपी सलमान और उसके दोस्त लकी पंडा उर्प लकी को पुलिस ने 4 फरवरी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सलमान ने बताया कि रचना से उसके संबंध साल 2015 से थे। 2016 उसने रचना को एक स्कूटी खरीदकर दी थी। रचना स्कूटी को अपने नाम से रजिस्ट्रेशन करवाना चाहती थी जबकि सलमान ने अपने नाम से स्कूटी का रजिस्ट्रेशन करवा रखा था। इस विवाद के बाद रचना ने सलमान से दूरी बना ली थी। सलमान ने अब रचना को ठिकाने लगाने का मन बना लिया था। उसने रचना को 16 अप्रैल 2016 को अपने घर के बेसमेंट में बने कमरे में बुलाया और तीन लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सलमान ने मामा को इसकी जानकारी दी और उनके साथ उनकी फॉर्च्यूनर गांडी में नवाबगंज एरिया में उसे जला दिया। बाद में STF ने सलमान, लकी पंडा, मोहम्मद शरीफ और अंजम को गिरफ्तार कर लिया।