अलीगढ़ में जहरीली शराब से 12 की मौत, दोषियों पर NSA लगाने का आदेश
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब से मरनेवालों की संख्या 12 पहुंच गई है। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने गांव के दो देसी शराब के ठेके को सील कर दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि दोषियों के खिलाफ तुरंत NSA लगाया जाए। गांव करसुआ में 9 लोग और छेरत में 3 लोगों की जहरीली शराब पीने से जान गई है। मृतक के परिवार का कहना है कि गांव ही के ठेके से शराब लेकर इन लोगों ने पी थी। 12 गांववालों की मौत से उनके परिवार ने हंगामा किया है।
इन लोगों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।