विवादित बयान पर चौतरफा घिरे कमलनाथ, 'मेरा भारत महान नहीं, मेरा भारत बदनाम है'
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विवादित बयान देकर चौतरफा घिर गए हैं। सतना के मैहर में कमलनाथ ने कहा कि भारत महान नहीं, भारत बदनाम है। सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र की मोदी और राज्य की शिवराज सिंह सरकार पर कोरोना के आंकड़े छुपाने का आरोप भी लगाया। कमलनाथ ने कहा कि किसी ने मुझे न्यूयॉर्क से फोन किया कि जो यहां टैक्सी चला रहे हैं उनकी टैक्सी में कोई बैठ नहीं रहा है। वहीं कमलनाथ के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कड़ा जवाब दिया है उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी मेरा भारत महान था, महान है और महान ही रहेगा, लेकिन चीनी दिमाग से सोचने और इटालियन चश्मे से देखने वालों को ये नजर नहीं आएगा। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ के बयान पर सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए। क्या आप कमलनाथ के बयान से वो सहमत है? सत्ता जाने के बाद कमलनाथ ने मानसिक संतुलन खो दिया है।
कमलनाथ ने इसी धरती पर जन्म लिया और कह रहे हैं कि भारत बदनाम है। पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी क्या वे ऐसी कांग्रेस चाहते थे।