चक्रवाती तूफान- रेलवे ने जंजीरों से बांधे ट्रेनों के पहिए
चक्रवाती तूफान 'Yaas' को लेकर भारतीय रेलवे अलर्ट है। रेलवे ने एक तरफ तूफान प्रभावित राज्यों की ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो वहीं कुछ और एहतियाती कदम उठाए हैं। 'Yaas Cyclone' के वक्त तेज हवाएं चलेंगी इसे देखते हुए रेलवे ट्रैक की पटरियों पर ट्रेनों के पहियों को जंजीरों से बांध दिया गया है। ये तूफान कितना खतरनाक होगा इसका अंदाजा इन ट्रेनों को बांधने से ही लगा सकते हैं। रेलवे का कहना है कि 'Yaas Cyclone' के समय तेज हवा चलेंगी जिससे ट्रेन रेलवे ट्रैक पर खुद आगे पीछे हो सकती है इसी वजह से ट्रेनों के पहियों को बांधा गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 'Yaas Cyclone' जब आएगा तब 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और इसका सबसे ज्यादा असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार समेत कई और राज्यों पर असर पड़ेगा।