कृषि कानून का विरोध, किसानों का आज 'BLACK DAY'
6 महीने से कृषि कानून को लेकर आंदोलन कर रहे किसान आज 'BLACK DAY'मना रहे हैं। दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बॉर्डर पर काले झंडे लगा रखे हैं। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम 6 महीने से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है इसलिए हमने काले झंडे हाथ में लिए हैं। हम कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि कोई भी किसान यहां नहीं आएंगा। वहीं अमृतसर के छब्बा गांव में किसानों ने अपने घरों में काले झंडे लगाए। किसान कृषि कानून के विरोध में हाथों में काले झंडे लेकर भी कई किसान घूमते दिखाई दिए। किसानों के आंदोलन को आज यानि 26 मई को 6 महीने पूरे हो गए हैं।
'BLACK DAY' को लेकर किसानों ने लोगों से अपने घर घरों, वाहनों, दुकानों पर काला झंडा लगाने की अपील है। किसान मोर्चा की तरफ से किए गए ऐसे आह्वान को कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है।