प्रयागराज : कूड़े से सीएनजी प्लांट के सर्वे का काम शुरू
प्रयागराज : कूड़े से सीएनजी प्लांट के सर्वे का काम शुरू
प्रयागराज, 05 फरवरी । प्रयागराज शहर को स्वच्छ और वायु प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शहर में लोगों के घरों से निकलने वाले गीले कूड़े से बायो सीएनजी बनाई जायेगी। योगी सरकार की पहल से शहर में बायो सीएनजी का प्लांट लगने जा रहा है, जो महाकुंभ 2025 के पहले तैयार हो जाएगा।
शहरी आबादी में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के चलते शहर को स्वच्छता के मानकों पर खरा उतरने की चुनौती के लिए आवश्यक है कि यहां लोगों के घरों से निकलने वाले कूड़े का उचित रूप में निस्तारण हो। घरों से निकलने वाला यह अवशिष्ट शहर में वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने में मददगार साबित हो, इसके लिए प्रयागराज में बायो सीएनजी प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है।
यह प्लांट प्रयागराज नैनी के जहांगीराबाद में तैयार होने जा रहा है। जिसके लिए इसे बनाने वाली कम्पनी इंडो इनवायरो इंटीग्रेटेड सोल्यूशन ने काम शुरू कर दिया है। यह प्लांट 10 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में तैयार किया जाएगा। इसमें गीले कूड़े से 4500 घन मीटर सीएनजी प्रतिदिन तैयार की जाएगी।
-तैयार हो रहे हैं सीएनजी स्टेशन
नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग के मुताबिक़ प्रयागराज शहर में प्रतिदिन 600 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। इसमें से लगभग 250 मीट्रिक टन गीला कूड़ा रहता है। इस कूड़े को लोगों के घरों से इकट्ठा करने के बाद पहले बसवार कूड़ा निस्तारण प्लांट पहुंचाया जाता था, लेकिन अब इसको जहांगीराबाद में बन रहे सीएनजी प्लांट में पहुंचाया जाएगा। जहां कूड़े से सीएनजी बनेगी। इस सीएनजी की बिक्री के लिए तीन स्थानों जहांगीराबाद, सिविल लाइंस और झूंसी में स्टेशन बनाया जाएगा।
-नगर निगम को रॉयल्टी और युवाओं को मिलेगा रोजगार
यह बायो सीएनजी प्लांट लगाने का खर्च चयनित कंपनी उठाएगी। नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग के मुताबिक़ सीएनजी बनाने वाली कंपनी नगर निगम को रायल्टी भी देगी जो सीएनजी को बाजार में बेंचने के एवज में दी जाएगी। इस रॉयल्टी से प्रयागराज नगर निगम को 56 लाख रुपये सालाना की आय होगी। इस सीएनजी प्लांट से शहर में 1200 से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इसके अलावा प्लांट से जैविक खाद भी बनेगी, जिसे गंगा व अन्य नदियों के किनारे खेती के लिए उपयोग किया जा सकेगा।