पीएम के नेतृत्व में भारत का मस्तिष्क पूरी दुनिया में ऊंचा : डॉ नरेंद्र सिंह गौर

मिशन 2024 में हर बूथ को जीतना लक्ष्य : अनामिका चौधरी

पीएम के नेतृत्व में भारत का मस्तिष्क पूरी दुनिया में ऊंचा : डॉ नरेंद्र सिंह गौर

प्रयागराज, 05 फरवरी । भाजपा महानगर प्रयागराज जिला कार्यसमिति की बैठक जिला पंचायत भवन के सभागार में आयोजित किया गया। जिला कार्यसमिति की बैठक में प्रतिनिधियों ने मिशन 2024 को लेकर मंथन किया। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि भाजपा हमेशा विजेता के रूप में काम करती है। बीजेपी चुनावी मोड में तैयार रहने वाला राजनैतिक दल है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का मस्तिष्क पूरी दुनिया में ऊंचा हुआ है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि देश को जी-20 की अध्यक्षता मिलना सौभाग्य की बात है। अब विकसित भारत का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है, आज वैश्विक नारा बन गया है। आज भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था बन गया है। दुनिया का हर बड़ा निवेशक यूपी में निवेश करना चाहता है। उन्होंने कहा कि यूपी में पिछले पांच सालों में 01 करोड़ 60 लाख लोगों को रोजगार व 6 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिली है। प्रदेश के 15 करोड़ परिवारों को सरकार मुफ्त अनाज उपलब्ध करा रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में बनाए जा रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट, डोमेस्टिक एयरपोर्ट, हर जिले में मेडिकल कॉलेज, हाईवेज, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित तमाम योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल मुद्दा विहीन हैं।

विशिष्ट अतिथि प्रदेश भाजपा मंत्री अनामिका चौधरी ने आगामी कार्य योजना की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कार्य योजना को जमीनी स्तर पर लागू करना है। उन्होंने बूथ व मण्डल को सशक्त करने पर बल दिया। उन्होंने कहा मिशन 2024 में हर बूथ को जीतने की फुलप्रूफ योजना तैयार करनी है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से पिछड़े व दलित जातियों के बीच पैठ बनाने के आह्वान किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कार्यकर्ताओं को सशक्त भारत की निर्माण के लिए बल दिया और केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग का विकास हो रहा है। संगठन के कुशल नेतृत्व एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर हमने एमएलसी का चुनाव जीता जो भाजपा के लिए चुनौती थी। आगामी नगर निकाय एवं लोकसभा चुनाव को लेकर हमें पुनः एक बार तैयारी करनी होगी।

भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बैठक में पिछली कार्रवाई की पुष्टि महानगर उपाध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा द्वारा की गई एवं महामंत्री देवेश सिंह द्वारा राजनैतिक सामाजिक प्रस्ताव पारित किए गए और सरकार की उपलब्धियों को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।

जिला महामंत्री रवि केसरवानी ने बजट पर, जी-20 पर, जिला ने सहकारिता का महत्व व चुनाव पर, आईटी विभाग के संयोजक यश विक्रम त्रिपाठी द्वारा डाटा प्रबंधन व उपयोगिता पर राजेश सिंह पटेल द्वारा मोटे अनाज पर चर्चा की गई।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री कुंज बिहारी मिश्रा ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, सुनील जैन, रणजीत सिंह, राजेंद्र मिश्रा, शशि वार्ष्णेय, डॉ कीर्तिका अग्रवाल, वरुण केसरवानी, रमेश पासी, देवेश सिंह, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, सचिन जायसवाल, सुभाष वैश्य, राजन शुक्ला एवं महानगर के सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी एवं कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे।