महाकुम्भ : अमरूद महोत्सव में एप्पल कलर प्रजाति के अमरुद का दिखा जलवा

महाकुंभ में आये श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा एप्पल कलर अमरूद

महाकुम्भ : अमरूद महोत्सव में एप्पल कलर प्रजाति के अमरुद का दिखा जलवा

महाकुम्भ नगर, 16 फ़रवरी । महाकुम्भ में प्रयागराज के विश्व विख्यात अमरूदों की चर्चा के बगैर अधूरा है। प्रयागराज रेलवे स्टेशन के समीप स्थित खुसरोबाग अमरूद की विभिन्न फसलों के लिए भी प्रसिद्ध है। औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरोबाग प्रयागराज में आज दिनांक 16 फरवरी को अमरूद महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप निदेशक डॉ० कृष्ण मोहन चौधरी के उद्धबोधन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अमरूद महोत्सव में कई प्रकार के अमरूद की प्रदर्शनी की गई। एप्पल कलर, ललित, सरदार, धवल, चित्तीदार, इलाहाबादी सुरखा इत्यादि फसलों के अमरूद की प्रतियोगिता की गई जिसके मूल्यांकन के लिए कृषि विश्वविद्यालय से कृषि वैज्ञानिकों ने अपने अनुभव से प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया। कार्यक्रम में उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किया। युवा वैज्ञानिक डॉ० प्रत्यूष द्विवेदी में प्रोडक्ट मैनेजमेंट, बदलते मौसम के स्वरूप तथा वैल्यू एडिशन पर प्रकाश डाला। उसके बाद कीट विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक अनुराग तायड़े ने अमरूद के पौधों एवं फलों पर लगने वाले कीटों और उनसे बचने के उपायों के बारे में चर्चा की। डॉ० मनोज ने कंपोस्ट खाद पर अपना विचार साझा किया। औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरो बाग प्रयागराज के प्रभारी वी के सिंह ने अमरूद की फसलों पर आज के समय मे पड़ने वाले प्रभावों और सरकार द्वारा दिये गए प्रस्तावों पर चर्चा की। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ० शैलेन्द्र कुमार सिंह ने छात्रों और दर्शकों से संवाद कर फलों और पौधों के बारे में बहुत से जुड़े मिथक को दूर किया।

प्रयागराज के लोक विधा में तेजी से अपना नाम बढ़ा रहे धीरज पटेल और मिथिलेश राही की जोड़ी ने किसानों और देशभक्ति भजनों से सभी को मधुर रास में भिगो दिया।