सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरांव, कौड़िहार, बहरिया व भगवतपुर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन
11,509 लोगों ने कराया पंजीकरण, स्वास्थ्य मेले का उठाया लाभ
प्रयागराज, 21 अप्रैल। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों कोरांव, कौड़िहार, बहरिया एवं भगवतपुर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 11,509 लोगों ने पंजीकरण कराया एवं स्वास्थ्य लाभ के विषय में लाभान्वित हुए। आए लाभार्थियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी नानक सरन ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरांव़ में आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ विधायक कोरांव राजमणि कोल ने किया। उक्त स्वास्थ्य मेले में कुल 2630 मरीजों का पंजीकरण किया गया। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कौड़िहार में स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने किया। जहां स्वास्थ्य मेले में कुल 2278 मरीजों का पंजीकरण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहरिया में स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने किया। उक्त स्वास्थ्य मेले में कुल 3829 मरीजों का पंजीकरण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भगवतपुर के स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया। जिसमें कुल 2772 मरीजों का पंजीकरण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में लोगों का डिजिटल हेल्थ कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाया गया। धात्री माताओं को ब्रेस्ट फीडिंग हेतु परामर्श तथा व्यक्तियों को फैमिली प्लानिंग से सम्बन्धित परामर्श दिया गया। बाल रोग एवं स्त्री रोग से सम्बन्धित, मलेरिया टेस्ट अन्य बीमारियों की जांच की गयी तथा परामर्श दिया गया। लोगों को आयुर्वेद एवं होम्योपैथी से सम्बन्धित सेवायें भी दी गयी।