मंडलायुक्त के निरीक्षण में प्राधिकरण के 50 प्रतिशत अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित
स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश
प्रयागराज, 21 अप्रैल। मंडलायुक्त संजय गोयल ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) कार्यालय का बतौर अध्यक्ष बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान सुबह 10 बजे प्राधिकरण के लगभग 50 प्रतिशत अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। कुल 282 अधिकारी एवं कर्मचारियों में से लगभग 140 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, शेष 142 लोग अनुपस्थित पाए गए। जिसका संज्ञान लेते हुए मंडलायुक्त ने सभी लोगों से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए उन सभी की एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
तत्पश्चात उन्होंने कार्यालय में मैराथन मीटिंग करते हुए प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने ऑनलाइन भूमि पास सम्बंधित लम्बित प्रकरणों को अति शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश देते हुए प्राधिकरण के ग्रीवेंस रिड्रेसल मेकैनिज्म के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही प्राधिकरण द्वारा वर्तमान में जितनी भी परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है उन सभी का विवरण आंकड़ों समेत उनके समक्ष प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित मिशन संगम जिसके अंतर्गत प्राधिकरण द्वारा लोगों को प्लॉट मुहैया कराना था, परंतु विभिन्न कारणों से वर्षों से कई प्रकरण लम्बित पड़े हुए हैं, उस का संज्ञान लेते हुए उन्होंने एक माह के अंदर सभी प्रकरणों के लाभार्थियों से संपर्क करते हुए निस्तारण प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस परियोजना के अंतर्गत कुल 415 में से 229 प्रकरणों का अभी तक निस्तारण नहीं हो पाया है अतः इनका निस्तारण अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए गए हैं।
विकास प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की गम्भीरता को देखते हुए उसके सभी डाटा, नक्शा एवं फाइलों को ईआरपी सलूशन के माध्यम से डिजिटाइज करने एवं सुव्यवस्थित करने के लिए विचार करने का भी सुझाव समीक्षा बैठक में दिया। इसके दृष्टिगत एक कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं जिससे एक्सपोर्ट एजेंसी को हायर करके काम शुरू किया जा सके। इसी क्रम में उन्होंने प्राधिकरण को ऑनलाइन पेमेंट मॉड्यूल डेवलप करने के भी निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्त ने पीडीए द्वारा निर्माणाधीन दो परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लूकरगंज स्थित आवास योजना जिसके अंतर्गत 76 फ्लैटों का निर्माण प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है उसका निरीक्षण करते हुए पत्थर गिरजाघर से हाईकोर्ट हनुमान मंदिर के बीच हो रहे सुंदरीकरण कार्यो का भी निरीक्षण किया।