प्रयागराज में सर्वाधिक 441 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास
प्रयागराज में सर्वाधिक 441 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास
प्रयागराज, 24 नवम्बर । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को अयोध्या से 3401 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का शिलान्यास किया। जिसका सजीव प्रसारण प्रयागराज के जनपद मुख्यालय में सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा देखा गया। जिसमें सर्वाधिक प्रयागराज के 441 केन्द्र रहे। इस मौके पर जनपद के कुल 2995 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हाटकुक्ड मील का शुभारम्भ भी किया गया।
शुक्रवार को अयोध्या से मुख्यमंत्री योगी द्वारा प्रदेश के आगनबाड़ी केन्द्रों के पंजीकृत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए 'हॉटकुक्ड मील' योजना का शुभारम्भ एवं नव स्वीकृत 'आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों'का शिलान्यास किया गया।
प्रयागराज में सांसद रीता बहुगुणा जोशी, महापौर गणेश केसरवानी एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सभी का स्वागत किया एवं भोलानाथ कनौजिया प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी-जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कन्वर्जेंस विभाग एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ उपस्थित रहे। सांसद ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिलेट्स से बने रेसिपी के स्टॉल का अवलोकन किया।
इसी प्रकार ब्लॉक मुख्यालयों पर हुए कार्यक्रमों में ब्लॉक प्रमुख की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में सम्बंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी अपने विभागीय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। इसी कड़ी में विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का शिलान्यास कराया गया। जिसमें प्रमुखतया बड़गांव एवं महरौड़ा मऊआइमा, रघूपुर एवं अवरता सैदाबाद, टिकरी एवं सम्हई कौड़िहार, डेरा एवं मवइयाकला शंकरगढ़, मटियारा सोरांव, अहिरी एवं मानिकपुर हण्डिया, मेजा ग्राम पंचायत मेजा, बैदवार कला एवं घूघा कोरांव, देवरिया एवं बीकर जसरा, जगदीशपुर एवं गिर्दकूट धनूपुर आदि द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का शिलान्यास किया गया।
विधायक कोरांव राजमणि कोल ने बरहुला कला ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का शिलान्यास किया। जनपद स्तरीय कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह द्वारा संजिता सिंह एवं ओम प्रकाश यादव बाल विकास परियोजना अधिकारी क्रमशः शहर-प्रथम एवं द्वितीय के सहयोग से किया गया।