जिलाधिकारी ने लम्पी डिजीज की रोकथाम के लिए वाहनों को किया रवाना
लम्पी डिजीज से प्रदेश के 2692 ग्रामों में 25,372 पशु प्रभावित
प्रयागराज, 19 सितम्बर। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सोमवार को लम्पी स्किन डिजीज का गोवंशों में संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत टीकाकरण हेतु 02 मोबाइल वेटनरी वाहनों एवं 10 सचल पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से लम्पी स्कीन डिजीज का गोवंश में संक्रमण रोकने के मद्देनजर टीकाकरण अभियान के तहत 02 मोबाइल वेटनरी वाहनों एवं 10 सचल पशु चिकित्सा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो अन्तरराज्यीय एवं अन्तरजनपदीय सीमा से सटे 12 विकासखण्डों के 194 ग्रामों के गोशालाओं में टीकाकरण करेगी। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती राज्यों राजस्थान, हरियाणा आदि से प्रदेश के पश्चिमी 25 जनपदों में लम्पी स्कीन डिजीज का गोवंश में संक्रमण हुआ है। इस रोग से अभी तक प्रदेश के 2692 ग्रामों में 25372 पशु प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि लम्पी स्कीन डिजीज की रोकथाम तथा उपचार हेतु भारत सरकार के पशुपालन एवं दुग्धशाला विभाग द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये हैं। जनपद में एलएसडी संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने हेतु जनपद में समस्त गोवंशीय पशुओं में सघन टीकाकरण कराये जाने का निर्णय लिया गया है। टीकाकरण की कार्यवाही आज से प्रारम्भ कर सात दिवसों में पूर्ण की जानी है। संक्रमण को रोकने हेतु जनपद प्रयागराज में टीकाकरण का लक्ष्य प्रतिदिन 8000 निर्धारित किया गया है, कुल 60,000 गोवंशों का प्रथम चरण में टीकाकरण किया जाना है। इस क्रम में 50 हजार वैक्सीन भी प्राप्त हो गई है।