प्रयागराज:अब स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं अस्थि कलश, डाक विभाग करवाएगा अस्थि विसर्जन
प्रयागराज में डाक विभाग ने अस्थि विसर्जन की नई सुविधा की शुरुआत की है, कोरोना में लोगों की दिक्कतें कम करने के लिए डाक विभाग ये योजना लाया है। जिसमें मृतक के परिजन अस्थि कलश में पैक करके स्पीड पोस्ट कर सकते हैं ताकि उनके अस्थियों विसर्जित हो सके, इसके लिए डाक विभाग अस्थियों को दिव्य दर्शन के प्रतिनिधियों के पास भेजेंगे और वे उसे विसर्जित, श्राद्ध करेंगे और ऑनलाइन परिवार को दिखाएंगे
डाक विभाग में प्रवर अधीक्षक संजय डी. आखाड़े ने कहा, ''अस्थियां प्रयागराज, हरिद्वार, गया और बनारस में विसर्जित की जाती है।कोरोना में लोगों की दिक्कतें कम करने के लिए डाक विभाग ये योजना लाया है।''
डाक विभाग में प्रवर अधीक्षक ने बताया कि लोग अस्थि को कलश में पैक करके स्पीड पोस्ट कर सकते हैं। हम उसे ओम दिव्य दर्शन के प्रतिनिधियों के पास भेजेंगे और वे उसे विसर्जित, श्राद्ध करेंगे और ऑनलाइन परिवार को दिखाएंगे। इसके बाद हेड पोस्ट ऑफिस दिल्ली से परिवार को गंगाजल की बोतल भेजी जाएगी।