सपा के पास मुद्दा है तो सदन में चर्चा करे : केशव प्रसाद मौर्य
सपा के पास मुद्दा है तो सदन में चर्चा करे : केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ, 19 सितम्बर। इस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव का एक-दूजे पर वार कम हो गया है। अखिलेश यादव ज्यादातर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को घेर रहे हैं तो वहीं केशव प्रसाद मौर्य भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव को घेरने में लगे रहते हैं। सोमवार को सदन में चर्चा से पूर्व अखिलेश यादव के पैदल मार्च व धरने पर भी केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को घेरा और कहा कि ‘सपा के पास मुद्दा है तो सदन में चर्चा करे।’
सदन का मानसून सत्र चलने से पूर्व समाजवादी पार्टी ने अपने प्रदेश कार्यालय से सदन तक पैदल मार्च का आयोजन किया था। इसमें विधायकों के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के भी सदन तक पैदल ही जाने की योजना था, लेकिन पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर सपा कार्यालय पर ही सभी सपा विधायकों को रोक लिया। इतना होते ही अखिलेश यादव धरने पर बैठ गये।
इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, “आजादी का अमृत काल गरीब कल्याण के लिए समर्पित है, जनता ने जिन्हें पैदल किया वह पद यात्रा नहीं पद यात्रा के नाम पर केवल फोटो सेशन करा रहे हैं! सपा के पास मुद्दा है तो सदन में चर्चा करो!”
उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इससे पहले भी आये दिन ट्वीट कर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर वार करते आ रहे हैं। अभी रविवार को उपमुख्यमंत्री ने अखिलेश की चीता दहाड़ वक्तव्य पर कटाक्ष किया था।