प्रयागराज में नहीं रहा भारत बन्दी के आवाह्न का असर

प्रयागराज में नहीं रहा भारत बन्दी के आवाह्न का असर

प्रयागराज में नहीं रहा भारत बन्दी के आवाह्न का असर

केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए तीन नए कृषि कानून के विरोध में किसानों के मंगलवार भारत बंद के आवाहन का मिलाजुला असर देखने को मिला

किसान आंदोलन के दृष्टिगत भारत बंद के प्रयास के कारण बालसन चौराहे पर उपद्रव की आशंका से ग्रसित, भारत बन्द के दौरान विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने मिलकर व्यापारियों के मनोबल बढ़ाने का कार्य किया

प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन फुटकर द्वारा विनम्रता पूर्वक आग्रह करके, दवा जैसी आवश्यक वस्तु की को बंदी से मुक्त रखने व व्यापारियों को निर्भय होकर व्यापार करने देने की निवेदन किया गया ,तत्पश्चात सभी दवा की दुकानें आम दिनों की तरह यथावत खुल गई। एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करके दवा की दुकानें खुली रहने की अपील की ताकि आम जनमानस दवा के अभाव में व्यर्थ परेशान ना हो।  भ्रमण कार्यक्रम में प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन , फुटकर के अध्यक्ष लालू मित्तल अलावा अनेक दवा व्यापारी राजेश जगवान, गौतम गुप्ता ,अरशद अली, रमेश केसरवानी ,सुशांत केसरवानी ,अनूप वर्मा ,पप्पन भैया ,गुप्ता मेडिकल बहराना, जंग वन मेडिकल, गोल्डन मेडिकल, नेशनल केमिस्ट, जय दुर्गा मेडिकल स्टोर, गोपाल मित्तल, पुष्पेंद्र, सौरभ आदि दुकानदार उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल एवम उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल, प्रयागराज उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने भी आज किसानों की बन्दी का विरोध किया । जबकि उनकी मांगों का समर्थन किया । व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने सयुक्त रूप से चौक, बजाज पट्टी, लोकनाथ, जवाहर स्क्वायर, ज़ीरो रोड, विवेकानंद मार्ग, जॉनसनगंज, सिविल लाइन्स, ऊंचा मंडी, चक, नकासकोना, खुल्दाबाद, नुरूल्लह रोड, मीरपुर, अतरसुइया, बलवघाट, बहराना, सुलेमसराय, मुंडेरा आदि बाज़ारो का भ्रमण कर जो दुकानें बन्द थी, उन्हें खोलने का निवेदन किया । जिलाध्यक्ष रमेश चंद केसरवानी ने कहा कि - प्रयागराज जिले एवं नगर के समस्त व्यापारियों ने अपनी दुकानें स्वेक्षा से खोल भारत बन्दी का विरोध किया और यह भी कहा कि सभी व्यापारी किसानों की मांगों का समर्थन भी करते है । भ्रमण के दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष रमेश चंद केसरवानी, संरक्षक राजीव कृष्ण श्रीवास्तव, विशाल वर्मा, राजेश केसरवानी, मुसाब खान, बादल केसरवानी, मोहम्मद आसिफ़, मोहम्मद सफ, अरशद, इक़बाल अंसारी, हरेंद्र सिंह, लाली सरदार, अभिषेक गुप्ता, रवि बंसल, रत्न केसरवानी, बृजेश चौरसिया, दिलीप कुमार, रानू गोटा, उमेश केसरवानी, रामजी कपूर, निखिल पांडेय, मुकेश गुप्ता आदि व्यापारियों ने अलग-अलग टोली बनाकर शहर का भ्रमण किया और व्यापारियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया ।