कंचाैसी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कंचाैसी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कंचाैसी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

औरैया, 16 फरवरी (हि. स.)। कंचौसी रेलवे स्टेशन से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार को स्टेशन पर पहुंचे श्रद्धालु ट्रेन में सवार होना चाहते थे लेकिन इटावा की ओर से आ रही अधिकतर ट्रेनों में कोचों के दरवाजे बंद होने से श्रद्धालु परेशान होते रहे।

स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया कि ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जाने के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों को रोका जा रहा है। वहीं लोगों की शिकायत रही कि कुंभ में जाने के लिए पहले तो पर्याप्त ट्रेनें नहीं हैं। जो ट्रेनें हैं, वह अपने निर्धारित समय से काफी देर से चल रही हैं। ट्रेनें कई-कई घंटे तक देरी से आ रही हैं। लोगों ने रेलवे प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएं और प्लेटफॉर्म पर सुविधाएं बढ़ाई जाएं।