शपथ ग्रहण से पूर्व 24 को भाजपा विधायक दल की बैठक
पर्यवेक्षक अमित शाह और रघुवरदास की मौजूदगी में योगी को दल का नेता चुना जाएगा
लखनऊ, 20 मार्च )। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार बनाने की कवायद चल रही है। प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी की दोबारा सरकार के लिए शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित होगा। इससे पहले 24 मार्च की शाम को लोक भवन में विधानमंडल दल की बैठक होगी। इस बैठक में औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दल का नेता चुना जाएगा।
भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक गृह मंत्री अमित शाह एवं सह पर्यवेक्षक रघुवर दास की मौजूदगी में 24 मार्च को लोकभवन में विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में योगी आदित्यनाथ को दल का नेता चुन कर औपचारिकता पूरी की जाएगी। इसके बाद 25 मार्च को योगी सरकार -2 का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। यह समारोह अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा।
समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। जोरदार वापसी करने के लिए भारतीय जनता पार्टी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही विपक्ष के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।