लखनऊ- रमजान को लेकर एडवाइजरी
कोरोना के मामले बढ़ने के बाद लखनऊ में रमजान को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। ये एडवाइजरी इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की है। इसमें कहा गया है कि रमजान के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन होना चाहिए। नाइट कर्फ्यू लगने से पहले अपने-अपने घर वापस चले जाएं। इफ्तार के दौरान 100 से ज्यादा लोग जमा न हों। सब लोग कोरोना के खात्मे की दुआं करें। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कहा कि मस्जिद में भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाए और सेहरी के समय जगाने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न किया जाए और न ही शोर किया जाए।
एडवाइजरी में कहा है कि जो लोग इस साल रमजान में इफ्तार पार्टियां करते थे वो इस रकम को गरीबों को दें। इस साल चांद 12 अप्रैल को दिखेगा। अगर चांद दिख जाता है तो पहला रोजा 13 अप्रैल को होगा नहीं तो 14 अप्रैल को होगा।