प्रतापगढ़ के बहलोलपुर गांव पहुंचा शहीद नायब सूबेदार का शव, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
प्रतापगढ़ के बहलोलपुर गांव पहुंचा शहीद नायब सूबेदार का शव, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
प्रतापगढ़, 22 अगस्त । प्रतापगढ जिले के सदर तहसील अंतर्गत बहलोलपुर पैतृक गांव मगंलवार को सेना में शहीद नायब सूबेदार का पार्थिव शरीर पंहुचा तो अंतिम विदाई में हजारों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। सभी की आंखें नम थी। जब तक सूरज चांद रहेगा,लालजी यादव नाम रहेगा का नारा लगाते हुए हजारों की संख्या में उमड़े जन सैलाब के साथ पहुंचा पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । रविवार की रात लालजी यादव को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया था तत्काल उनके साथियों द्वारा नजदीकी सेना के अस्पताल में ले गए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
लालजी यादव 1997 में सेना में हुए थे भर्ती।वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर की लेंह (लद्दाख) में थी। लालजी यादव नायब सूबेदार के पद पर तैनात थे । सेना के मुख्यालय से परिजनों को मिली सूचना।शहीद होने की खबर मिलते ही परिजनों सहित लोगों की आंखे नम हो गईं।
सेना के अधिकारी व जिले के और उच्चाधिकारियों द्वारा अंतिम विदाई दिया गया।घर के सामने महिंद्रा एजेंसी के समीप खुले मैदान में शहीद जवान लालजी यादव का सलामी के साथ हुआ अंतिम संस्कार।
विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र, अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा, सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह एवं जनप्रतिनिधि सहित
हजारों लोगों ने विकास खण्ड सदर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बहलोलपुऱ में पहुॅचकर शहीद नायब सूबेदार लालजी यादव के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
जिलाधिकारी ने शहीद के परिवार के सदस्यों को आश्वस्त करते हुये कहा कि इस दुःख की घड़ी में शासन एवं प्रशासन आपके साथ है। शहीदों की शहादत का कोई मूल्य नही चुकाया जा चकता। शहीद के परिवार को शासन द्वारा हर सम्भव मदद की जायेगी। शहीद के परिवारजनों ने जिलाधिकारी को मांग पत्र भी सौंपा। जम्मू कश्मीर के लेह में तैनात सदर ब्लाक के बहलोलपुर निवासी नायब सूबेदार लालजी यादव भारत मां की सीमा की रक्षा करते हुये रविवार को शहीद हो गये। रविवार शाम ड्यूटी के दौरान उन्हें हार्टअटैक आ गया था।