पीडीए ने अवैध लॉन संचालन और स्कूल को किया सीलबन्द

पीडीए ने अवैध लॉन संचालन और स्कूल को किया सीलबन्द

पीडीए ने अवैध लॉन संचालन और स्कूल को किया सीलबन्द

प्रयागराज, 22 अगस्त । प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के जोनल अधिकारी-ओएसडी संजीव कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में जोन-5 के अंतर्गत अवैध लॉन संचालन व स्कूल पर सीलबन्दी की कार्यवाही की गई।

जोनल अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सहसों रोड, अन्दावां में रमेश भारतीय द्वारा लगभग डेढ़ बीघा में लॉन का संचालन किया जा रहा था, जिसे सील किया गया। वहीं दुर्जनपुर में दानवीर सिंह यादव द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग डेढ़ बीघा में लॉन का निर्माण किया जा रहा था, जिसे सील किया गया। प्रयागराज-वाराणसी जीटी रोड मौजा अन्दावा भागीपुर में भानु प्रताप सिंह द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग चार बीघा में लॉन का संचालन किया जा रहा था, जिसे सील किया गया।

इसी प्रकार नेहरू ग्राम भारती स्कूल मौजा सरपतीपुर में मनीष मिश्रा द्वारा तीन बीघा में स्कूल का निर्माण किया जा रहा था, जिसे सील किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान अवर अभियंता बी.एन सिंह, सुपरवाइजर एवं पीडीए प्रवर्तन टीम उपस्थित रही।