मेरठ में 60 हजार रुपए के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या

मेरठ में 60 हजार रुपए के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या

मेरठ में 60 हजार रुपए के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या

मेरठ, 20 मार्च । मुंडाली थाना क्षेत्र के भगवानपुर चट्टायन गांव के जंगल में रविवार को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने भी मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। पता चला कि 60 हजार रुपए के लेनदेन को लेकर हत्या की गई है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

मुंडाली थाना क्षेत्र के नंगलामल गांव निवासी सत्यपाल उर्फ कलवा दूध निकालने का काम करता था। रविवार को भी वह दूध निकालने के लिए घर से निकला था। इसके बाद भगवानपुर चट्टायन गांव के जंगल में उसका शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो उसकी पहचान सत्यपाल उर्फ कलवा के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केशव कुमार और एसओ मुंडाली सुभाष सिंह मौके पर पहुंचे। सत्यपाल की हत्या बेरहमी से डंडों से पीटकर की गई। उसके सिर, चेहरे और शरीर पर डंडों के निशान है। पुलिस की जांच में पता चला कि 60 हजार रुपए के लेन-देन को लेकर हत्या की गई है। परिजनों ने सिसौली गांव के विशाल पर हत्या का आरोप लगाया है।

उनका आरोप है कि सत्यपाल ने विशाल को 60 हजार रुपए दिए थे। कई बार मांगने के बाद भी विशाल पैसे नहीं दे रहा था। इसी विवाद में विशाल ने अपने साथियों के साथ सत्यपाल की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केशव कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है।