संघ प्रमुख मोहन भागवत 23 से काशी के प्रवास पर
संघ प्रमुख मोहन भागवत 23 से काशी के प्रवास पर
वाराणसी, 20 मार्च । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 23 मार्च से पांच दिवसीय प्रवास पर वाराणसी आएंगे। इस दौरान डॉ. भागवत संगठन की कई महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेंगे। बैठक में काशी प्रांत के पदाधिकारियों से उनके कार्यों की जानकारी लेने के साथ संघ कार्य के विस्तार आदि पर मंथन भी करेंगे। इसके अलावा सामाजिक समरसता, ग्रामीण विकास, कुटुंब प्रबोधन के कार्यक्रम और पर्यावरण पर भी चर्चा करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, डॉ. भागवत वाराणसी प्रवास के अंतिम दिन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन सभागार में शाम 06 बजे स्वयंसेवकों की एक बैठक को संबोधित करेंगे। डॉ. भागवत के प्रवास के मद्देनजर कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं। उल्लेखनीय है कि डॉ. भागवत 19 मार्च से गोरखपुर के चार दिवसीय प्रवास पर हैं। वह 22 मार्च की देर शाम वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।