सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व उनके परिजनों को कोविड टीका लगवाने के निर्देश

सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व उनके परिजनों को कोविड टीका लगवाने के निर्देश

सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व उनके परिजनों को कोविड टीका लगवाने के निर्देश

लखनऊ, 02 सितम्बर । स्कूल खुलने के साथ ही बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी बीएसए को निर्देश जारी किया है कि अनिवार्य रूप से शिक्षकों, कर्मचारियों तथा उनके परिजनों को कोविड का टीका लगवाया जाय। इसके साथ ही कोविड प्रोटोकाल का पूर्णतया पालन हो।



बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि स्कूल खुलने के साथ ही संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। इस कारण सुरक्षित रहना जरूरी है। इसके लिए सभी शिक्षक व कर्मचारियों के साथ ही उनके परिजनों का टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराया जाय, जिससे सुरक्षा बनी रहे। यह आदेश अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, परिषदीय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सभी शिक्षक व कर्मचारियों के लिए जारी किया गया है।



इस सम्बंध में एक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस तरह का आदेश पहले भी मुख्यमंत्री कार्यालय से आया था लेकिन उस समय विद्यालय नहीं खुले थे। अब विद्यालय खुल गये हैं। इस कारण कोविड का टीका लगवाना और अधिक जरूरी हो गया है, क्योंकि यदि एक व्यक्ति भी संक्रमित होकर स्कूल पहुंच गया ज्यादा दिक्कत हो जाएगी।