फुलवरिया में जागरूकता की अलख, ग्रामीणों ने जाना डिजिटल इंडिया और कैंसर से बचाव
फुलवरिया में जागरू राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में निकली जागरूकता रैलीकता की अलख, ग्रामीणों ने जाना डिजिटल इंडिया और कैंसर से बचाव

मीरजापुर, 6 मार्च (हि.स.)। चुनार के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सत्र 2024-25 के सप्तदिवसीय शिविर के तीसरे दिन गुरुवार को फुलवरिया गांव में डिजिटल इंडिया और कैंसर जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम अधिकारी डा. दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को डिजिटल योजनाओं और कैंसर से बचाव की जानकारी दी।
रैली में आधार कार्ड, राशन कार्ड और आयुष्मान भारत कार्ड जैसी सरकारी योजनाओं को डिजिटल माध्यम से जोड़ने पर जोर दिया गया। स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने और सरकारी योजनाओं तक डिजिटल पहुंच बनाने की प्रक्रिया समझाई।
महाविद्यालय की प्राचार्य डा. माधवी शुक्ला ने स्वयंसेवकों को समाज में बदलाव लाने और शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट वक्ता डा. सत्येंद्र कुमार ने गोल्डन रेशियो की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डा. दीपक कुमार सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डा. विद्या सिंह ने किया।
कैंसर से डरें नहीं, लड़ें
बौद्धिक सत्र में काशी शक्ति सम्मान से नवाजी गईं डा. मनीषा शुक्ला ने कैंसर जागरूकता पर चर्चा करते हुए कहा कि कैंसर से डरने की नहीं, बल्कि मजबूती से सामना करने की जरूरत है। उन्होंने सरकार द्वारा कैंसर के इलाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी साझा की।