ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के 27000 रुपये साइबर हेल्प डेस्क दारागंज पुलिस की त्वरित कार्यवाही से वापस मिले
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के 27000 रुपये साइबर हेल्प डेस्क दारागंज पुलिस की त्वरित कार्यवाही से वापस मिले

प्रयागराज: साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों के बीच, प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस की साइबर हेल्प डेस्क ने एक बार फिर अपनी तत्परता और दक्षता का परिचय दिया है। ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हुए एक व्यक्ति की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, पुलिस ने ठगी गई पूरी धनराशि सफलतापूर्वक वापस कराने में मदद की है।
यह घटना दिनांक 05.03.2025 को सामने आई, जब युवराज मिश्रा पुत्र स्व. बनवारी लाल मिश्रा, निवासी मकान नंबर 443 मिर्जा का हाता, दारागंज, थाना दारागंज, जनपद प्रयागराज, साइबर ठगों का शिकार हो गए। श्री युवराज मिश्रा ने थाना दारागंज में सूचना देते हुए बताया कि उन्हें एक फोन कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को उनका रिश्तेदार बताया और बातचीत के दौरान उन्हें झांसे में लेकर उनके बैंक खाते से ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हुए 27,000/- रुपये (सत्ताईस हजार रुपये) अवैध रूप से ट्रांसफर करा लिए।
धोखाधड़ी का पता चलते ही, पीड़ित युवराज मिश्रा ने बिना देर किए कार्यवाही की। उन्होंने तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज कराई, जिसका शिकायत संख्या 33103250028345 है। साथ ही, उन्होंने थाना दारागंज में भी इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
पीड़ित द्वारा दी गई सूचना और प्राप्त प्रार्थना पत्र पर थाना दारागंज की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने अत्यंत त्वरित कार्यवाही की। साइबर हेल्प डेस्क ने बिना एक पल गंवाए, पीड़ित के खाते से निकाले गए 27,000/- रुपये को संबंधित बैंक और पेमेंट गेटवे के माध्यम से तत्काल प्रभाव से होल्ड (रोक) करवा दिया। यह त्वरित कार्यवाही साइबर धोखाधड़ी के मामलों में पैसे की रिकवरी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि इससे ठगों द्वारा निकाली गई धनराशि को आगे ट्रांसफर होने या इस्तेमाल होने से रोका जा सकता है।
साइबर हेल्प डेस्क के अथक और समय पर किए गए प्रयासों का सुखद परिणाम आज दिनांक 19.05.2025 को सामने आया। थाना दारागंज की साइबर हेल्प डेस्क द्वारा सफलतापूर्वक होल्ड कराई गई 27,000/- रुपये की पूरी धनराशि पीड़ित श्री युवराज मिश्रा के बैंक खाते में वापस ट्रांसफर करा दी गई।
अपना खोया हुआ पैसा वापस मिलने पर युवराज मिश्रा और उनके परिवारजनों ने कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस और विशेष रूप से थाना दारागंज की साइबर हेल्प डेस्क टीम के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस की तत्परता और प्रभावी कार्यवाही की सराहना की, जिसके कारण उनकी मेहनत की कमाई वापस मिल सकी।
इस प्रकरण के माध्यम से, पुलिस ने एक बार फिर आम जनता से ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रति अत्यधिक सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही, यह महत्वपूर्ण सलाह भी दी गई कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होता है, तो उसे तुरंत, अधिमानतः 24 घण्टे के भीतर, राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए। यदि किसी कारणवश 24 घण्टे से अधिक का समय बीत जाता है, तो पीड़ित व्यक्ति http://www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपनी विस्तृत शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकता है। जितनी जल्दी शिकायत दर्ज होती है, उतनी ही जल्दी पुलिस और संबंधित एजेंसियां कार्यवाही कर पाती हैं, जिससे पैसे की रिकवरी की संभावना बढ़ जाती है।
आवेदक का विवरण: श्री युवराज मिश्रा पुत्र स्व बनवारी लाल मिश्रा निवासी म0नं0 443 मिर्जा का हाता दारागंज थाना दारागंज जनपद प्रयागराज
वापस करायी गयी धनराशि: 27,000/- रुपये (सत्ताईस हजार रुपये)
इस सफल कार्यवाही को अंजाम देने वाली पुलिस टीम का विवरण:
- प्र0नि0 ज्ञानेश्वर मिश्रा, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज
- उ0नि0 विकास कुमार, थाना दारागंज, कमिश्नरेट प्रयागराज
- कम्प्यूटर आपरेटर वैभव प्रताप सिंह, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज
यह मामला दर्शाता है कि साइबर अपराध होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करना और साइबर हेल्प डेस्क की त्वरित कार्यवाही रिकवरी में कितनी प्रभावी हो सकती है।