फुटबाल विमेंस लीग : सावित्रीबाई फुले कॉलेज की टीम ने 1-0 से जीता मैच

अंडर-17 अस्मिता खेलो इंडिया फुटबाल विमेंस लीग का दसवां दिन

फुटबाल विमेंस लीग : सावित्रीबाई फुले कॉलेज की टीम ने 1-0 से जीता मैच

मुरादाबाद, 04 मार्च (हि.स.)। मॉडर्न पब्लिक स्कूल के मैदान पर अस्मिता खेलो इंडिया व भारतीय खेल प्रधिकारण के प्रयोजन से उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ व ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के तत्वावधान मे आयोजित अंडर -17 अस्मिता खेलो इंडिया फुटबाल विमेंस लीग 2024-25 का आयोजन दसवें दिन गुरुवार को दो मुकाबले हुए। एक मुकाबले में मेथोडिस्ट कॉलेज की टीम मैदान पर नहीं पहुंची, इसलिए एक मुकाबले में नजराना गर्ल्स कॉलेज की टीम को वाकओवर दे दिया गया। अन्य दो मैचों में से एक में सावित्रीबाई फुले कॉलेज की टीम विजेता बनी। नजराना कॉलेज व आशीष बाल विद्या मंदिर के बीच मैच ड्रॉ रहा।

ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने बताया कि गुरुवार को पहला मैच आशीष बाल विद्या मंदिर व नजराना गर्ल्स कॉलेज के बीच मैच का पहला हाफ गोल रहित रहा। दूसरे हाफ में नजराना गर्ल्स कॉलेज की इस्मा ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया पर गोल नहीं कर पाईं। इस तरह यह मैच 0-0 से ड्रॉ रहा। दूसरे मैच में मेथोडिस्ट की टीम के अनुपस्थित होने के कारण नजराना गर्ल्स कॉलेज को वाकओवर मिला।

तीसरा मुकाबला सावित्रीबाई फुल कॉलेज व नजराना गर्ल्स कॉलेज के बीच खेला गया। पहले हाफ में ही दमदार भिड़ंत देखने को मिली। दोनों ओर से भरसक कोशिश के बावजूद पहला हाफ गोल रहित रहा। दूसरे हाफ में सावित्रीबाई फुल कॉलेज की टीम की खिलाड़ी नितिका ने शानदार गोलकर अपनी टीम के हौसले बुलंद कर दिए। नजराना कॉलेज की टीम की खिलाड़ी गोल नहीं कर सके। इस तरह सावित्रीबाई फुले कॉलेज की टीम ने यह मैच 1-0 से जीता।

‍‍नियमानुसार अंकों के आधार पर होगा विजेता का फैसला

ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने बताया कि आज सभी लीग मैच पूरे हो चुके हैं। अब खेलो इंडिया के नियमानुसार अंकों के आधार पर विजेता का फैसला होगा। विजेता व उपविजेता टीम की घोषणा आठ मार्च को होगी। विजेता टीम को 50 हजार व उपविजेता को 30 हजार रुपये की राशि बतौर पुरस्कार दी जाएगी। निर्णायक मंडल में माधुरी देवी, मो. फरमान, औरंगजेब आलम, सरताज मुमताज रहे। इस मौके पर एमपीएस के प्रधानाचार्य मो. शकील, सुशील सिंह, उस्मान खान, आमिर मिर्जा आदि मौजूद रहे।