ईंट भट्ठा व्यापारियों को जीएसटी नियमों का पालन करने की हिदायत

ईंट भट्ठा व्यापारियों को जीएसटी नियमों का पालन करने की हिदायत

ईंट भट्ठा व्यापारियों को जीएसटी नियमों का पालन करने की हिदायत

बरेली, 6 मार्च। अपर आयुक्त ग्रेड वन  दिनेश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को ईंट भट्ठा व्यापारियों संग बैठक कर जीएसटी कर चोरी पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में बताया गया कि मण्डल में कुल 712 पंजीकृत ईंट भट्ठे हैं, लेकिन जीएसटी भुगतान उत्पादन के अनुपात में काफी कम हो रहा है।

खनन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, व्यापारियों द्वारा न्यूनतम दो लाख से अधिक राशि जमा होनी चाहिए, लेकिन जीएसटी संग्रह अपेक्षाकृत कम है। बैठक में राज्य कर अधिकारियों ने बताया कि ईंट उत्पादन के हिसाब से लगभग 180 से 225 करोड़ रुपये की बिक्री होती है, जिससे न्यूनतम 7 से 15.50 करोड़ रुपये जीएसटी बनता है। इसके विपरीत, भट्ठा संचालकों ने केवल लाखों रुपये टैक्स जमा किया है। इसी कारण 70% व्यापारियों को नोटिस जारी किया गया है। जनपद के ईंट भट्ठा एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी आफताब अहमद ने भी माना कि कुछ व्यापारी जीएसटी चोरी कर रहे हैं। उन्होंने अपील की कि सभी व्यापारी नियमानुसार कर का भुगतान करें। बैठक में एम.पी. लव दीक्षित, के.के. गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता समेत कई अधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे।