पूरे भारत से दान स्वरूप एकत्रित की जा चुकी हैं 21 लाख थालियाँ,महाकुंभ में होगी वितरित
पूरे भारत से दान स्वरूप एकत्रित की जा चुकी हैं 21 लाख थालियाँ,महाकुंभ में होगी वितरित
महाकुंभ नगर,05 जनवरी(हि.स.)। हरित कुंभ महाकुंभ एक थैला, एक थाली अभियान के तहत अब तक पूरे भारत से 21 लाख थालियां दान स्वरूप एकत्रित की जा चुकी है। इसके साथ ही 4 से 5 लाख थालियां भंडारण के लिए वितरित भी की जा चुकी है। यह बात रविवार को पतित पावनी मां गंगा के किनारे किला घाट प्रयागराज पर व्यापक स्वच्छता अभि
पूरे भारत से दान स्वरूप एकत्रित की जा चुकी हैं 21 लाख थालियाँ,महाकुंभ में होगी वितरितयान एवं जन जागरूकता कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने कही।
उन्होंने कहा कि यह अभियान अखिल भारतीय पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा आह्वान वित है जो कि लगभग छह माह से अखिल भारतीय टोली प्रयाग कुंभ टास्क फोर्स ने योजनाबद्ध कार्य कर रही है।
इसका संचालन मुख्य रूप से गोपाल आर्य करते आ रहे हैं जिनके नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के पदाधिकारी संदीप बाल्यान (दिल्ली) व पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रमुख डॉ. अपूर्वा शुक्ला ने किया।
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि का कार्यक्रम हरित कुंभ महाकुंभ “एक थैला, एक थाली” अभियान के तहत आज संपन्न हुआ जिसके तहत पूरे भारत से 21 लाख थालियाँ दान स्वरूप एकत्रित की जा चुकी हैं और चार से पांच लाख थालियाँ भंडारण के लिए वितरित भी की जा चुकी है।
इस कार्यक्रम के तहत, हर अमृत स्नान के बाद एक घाट स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और अन्य कार्यक्रम जैसे जागरूकता कार्यक्रम भी किए जाएंगे जिसमे पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की अखिल भारतीय टोली के विभिन्न सदस्य बढ़ चढ़ के हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में कई संगठनों ने बढ़ चढ़कर अपना सहयोग प्रदान किया जिनमे जिला गंगा समिति, गंगा टास्क फोर्स, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, एनडीआरएफ, भारत स्काउट गाइड, गंगा विचार मंच, नगर निगम और सिफरी जैसे संस्थान शामिल हैं।
इस गतिविधि में प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी की और से सहायता प्राप्त हुई और साथ ही उन्होंने स्वच्छता श्रमदान में सक्रिय भागीदारी कर लोगों को प्रेरित किया तथा स्वच्छता की महता बतलाई ,उन्होंने स्थानीय निवासियों और प्रतिभागियों से गंगा नदी को स्वच्छ रखने और महाकुंभ को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स के सुशील गुहानी, डीपीओ एशा सिंह, स्पियर हेड लीडर निर्मल कांत, पूजा पर्यावरणविद् सावन कनौजिया, सीए आर. पी. शुक्ल, डॉ. अमित पांडे, उमेश शुक्ल, विजय पाल, प्रियांशु, शिवांगी पांडेय, अर्पिता, डॉ आकृति, हर्षित व एडवोकेट अजीत द्विवेदी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l कार्यक्रम के दौरान सभी ने गंगा की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझा और इसे जन आंदोलन का रूप देने का संकल्प लिया। इस सामूहिक प्रयास ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को नई ऊर्जा दी और पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।