धरने पर बैठे किसानों से मिलकर बोले अजय राय, भाजपा ने पूरे देश को अडानी के नाम रख दिया है गिरवी
धरने पर बैठे किसानों से मिलकर बोले अजय राय, भाजपा ने पूरे देश को अडानी के नाम रख दिया है गिरवी
लखनऊ, 05 जनवरी (हि.स.)। ग्राम रहीमाबाद सरोजनी नगर की जमीन जो एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा अधिकृत की गई है उस जमीन का मुआवजा किसानों को अभी तक नहीं मिला है और जमीन घेरी जा रही है जिसके खिलाफ किसान महीनों से धरना दे रहे हैं। धरना दे रहे किसान जगमोहन सोनी का देहांत शुक्रवार को हो गया था। पीड़ित परिवार से मिलने एवं अपनी संवेदना प्रकट करने धरना स्थल पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय पहुंचे।
उन्होंने पीड़ित परिवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
श्री राय ने कहा कि भाजपा ने पूरा देश एक व्यक्ति अडानी के नाम गिरवी रख दिया गया है।
तमाम आरोपों के बावजूद मोदी का संरक्षण प्राप्त होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही।
धरने पर बैठे किसानों से अजय राय ने कहा कि आपको जिस तरह का कानूनी सहयोग चाहिए , कांग्रेस पार्टी आपको दिलाएगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ जिस तरह का सहयोग आपको चाहिए, हम आपके साथ खड़े हैं।
श्री राय इस मुद्दे पर भक्ति खेड़ा में धरने पर बैठे किसानों से भी मिले और उन्हें भी कांग्रेस पार्टी के सम्पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूर्व विधायक इंदल रावत,प्रदेश सचिव अर्चना राठौर, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिंह,
महानगर अध्यक्ष डॉक्टर शहजाद आलम शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद नोमान, शहर महासचिव एडवोकेट मनीष जायसवाल, सावंत श्रीवास्तव ,एडवोकेट शिवम जायसवाल भी मौजूद रहे।