प्रोजेक्ट मिलन :  5 बिछड़े दंपतियाें को काउंसलिंग से फिर मिलाया

प्रोजेक्ट मिलन :  5 बिछड़े दंपतियाें को काउंसलिंग से फिर मिलाया

प्रोजेक्ट मिलन :  5 बिछड़े दंपतियाें को काउंसलिंग से फिर मिलाया

मीरजापुर, 5 जनवरी (हि.स.)। महिला परिवार परामर्श केंद्र, मीरजापुर को प्रोजेक्ट मिलन के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए 5 बिछड़े दंपतियों को काउंसलिंग के माध्यम से एक साथ रहने के लिए राजी कर लिया गया। ये दंपति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे।

परिवार परामर्श केंद्र में आयोजित काउंसलिंग के दौरान महिला उपनिरीक्षक रीता यादव, निरीक्षक शशि तिवारी, महिला मुख्य आरक्षी ममता तिवारी और सावित्री यादव, महिला आरक्षी पिंकी व ओपी सुनीता देवी सहित सदस्य कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, डॉ. कृष्णा सिंह और निर्मला पांडेय की मौजूदगी में यह प्रयास सफल हुआ। प्रोजेक्ट मिलन के तहत मीरजापुर पुलिस का यह प्रयास न केवल परिवारों को फिर से एकजुट करने का उदाहरण है, बल्कि समाज में आपसी समझ और सुलह का संदेश भी देता है।