महापौर ने दशकों से बंद पड़े तीन और शिव मंदिरों को खुलवाया
महापौर ने दशकों से बंद पड़े तीन और शिव मंदिरों को खुलवाया
कानपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। महापौर प्रमिला पांडेय का मुस्लिम क्षेत्र में बंद पड़े मंदिरों को खुलवाने का अभियान अभी भी जारी है। सोमवार की सुबह महापौर भारी पुलिस बल के साथ मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र बेकनगंज पहुंची। यहां हीरामनपुरवा इलाके में दशकों से बंद पड़े तीन मंदिरों को खुलवाया जिनकी वर्तमान में स्थिति बेहद ही जर्जर अवस्था में मिली। महापाैर ने कहा कि अब इन मंदिराें में राेजाना पूजन पाठ हाेगा।
मुस्लिम बहुल इलाकाें में बंद पड़े मंन्दिराें काे खुलवाने के अभियान के तहत महापाैर प्रमिला पाण्डेय साेमवार काे पांच थानों की पुलिस और पीएसी बल के साथ बेकनगंज पहुंची। यहां पर उन्होंने हीरामनपुरवा इलाके में दशकाें से बंद पड़े तीन शिव मंदिरों को खुलवाया। इन मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों में ऊंचे ऊंचे मकान बन जाने की वजह से केवल मंदिरों के गुंबद ही दिख रहे थे। इसलिए मंदिर तक पहुंचने में काफी समस्या भी हो रही थी।
जैसे-तैसे महापौर बारी-बारी से मंदिरों तक पहुंची। एक मंदिर के आगे शटर लगाकर उसमें अवैध कब्जा किया गया था। जब महापौर ने शटर उठाया तो मंदिर के अंदर मूर्तियां खंडित पाई गयीं। शिवलिंग भी अपनी जगह से नदारत था। जिस पर महापौर ने कहा कि इन मंदिरों की साफ-सफाई कराकर यहां पर पूजा पाठ शुरू किया जाएगा। साथ ही जिन्होंने मंदिर में अवैध कब्जा किया है उन पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी। महापौर द्वारा चलाए जा रहे मंदिर खुलवाने का यह चौथा अभियान था। सोमवार को चलाये गए इस अभियान में नगर निगम अधिकारियों समेत पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।