ठगी के मास्टर माइंड तीन भाई गिरफ्तार

ठगी के मास्टर माइंड तीन भाई गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में खड़े ठग भाई
 
कौशाम्बी की मंझनपुर पुलिस ने कोर्रई गांव के तीन सगे भाइयो को गिरफ्तार किया है। तीनो पर आरोप है कि यह एक फ़र्ज़ी कंपनी के जरिये लोगो की रकम को महज चंद माह में ही दोगुना कर देते थे। पुलिस ने गिरफ्तार युवको के पास से कंपनी के दस्तावेज व नगद रकम बरामद की है। 
 

मंझनपुर पुलिस की गिरफ्त खड़े इन तीन भोले दिखने वाले युवक है रघुराज सिंह यादव, शिव राज सिंह यादव व् धनराज सिंह यादव। जितनी भोली इनकी सूरत है उतने ही शातिर इनके कारनामे है। पुलिस ने पतौना पुल के पास से इनको गिरफ्तार किया है। रिश्ते में सगे भाई ने गांव की भोली भाली जनता को ठगने के लिए एक पर्ल्स व्हाइट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी बना रखी थी। जिसके जरिये ये कंपनी के सीईओ और डाइरेक्टर बन कर लोगो की रकम को चंद महीनो में दोगुना करने का दावा कर जमा कराते थे। बड़ा भाई कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर भी बना हुआ था। इन लोगों ने लखनऊ के हजरतगंज में हेड आफिस भी खोल रखा था। इसके अलावा इन लोगों ने कौशांबी सहित फतेहपुर, कानपुर, दिल्ली, पंजाब एवं लखनऊ में अपनी कंपनी खोल रखी थी। गरीबों ने समय पूरा होने पर अपनी रकम मांगी तो तीनों फरार हो गए थे। भुक्तभोगियों ने मंझनपुर कोतवाली में तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। मुखबिर की सूचना पर मंझनपुर पुलिस ने इलाके के पतौना पुल के पास से तीनों को गिरफ्तार किया है। शातिरों के कब्जे से 7 एटीएम कार्ड एवं अपाचे बाइक भी बरामद हुई है। 
 
एडिशनल एसपी समर बहादुर सिंह के मुताबिक मंझनपुर पुलिस को कई शिकायते प्राप्त हो रही थी कि एक पर्ल व्हाइट्स नाम की कंपनी है जो लोगो का पैसा वापस नहीं कर रही है। इसकी छानबीन साइबर सेल द्वारा की गई। जिसमे तीन लोग गिरफ्तार हुए है। ये डाइरेक्टर और सीईओ बताये जा रहे है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।