झूंसी में कांग्रेस नेता अकरम की हत्या पर योगी सरकार पर बरसे प्रमोद तिवारी
यूपी में रामराज नहीं जंगलराज है: प्रमोद तिवारी
प्रयागराज: जिले में बेखौफ बदमाशों ने देर रात सनसनीखेज वारदात दी। झूंसी के कनिहार गांव में यूथ कांग्रेस के फूलपुर लोकसभा इकाई के उपाध्यक्ष रहे मो०अकरम (32) को गोलियों से भून दिया गया। वारदात तब हुई जब अकरम रात 11 बजे के ही करीब गांव में ही मस्जिद के पास स्थित दुकान पर जा रहा था। बुधवार को कांग्रेस नेता अकरम के पोस्टमार्टम के दौरान स्वरूप रानी अस्पताल पहुँचे ,अखिल भारतीय कांग्रेस कार्य समिति सदस्य प्रमोद तिवारी ने मृतक के पिता रफीक और छोटे भाई गुलज़ार से मिलकर अकरम की हत्या पर दुख प्रकट किया। वहीं दोषी हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की। प्रमोद तिवारी ने कहा कि योगी सरकार की लच्चर कानून व्यवस्था के कारण प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण नहीं है। प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में रामराज नहीं जंगलराज है। सरकार से पीड़ित के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की। प्रमोद तिवारी ने बताया कि अकरम कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता थे जिनकी हत्या पर पूरी पार्टी दुखी परिवार के साथ खड़ी है।
इस दौरान: सुरेश यादव, नफीस अनवर, मुकुन्द तिवारी, हसीब अहमद, अनिल पाण्डेय, जीशान अहमद, जावेद उर्फी, दीपचंद्र शर्मा, महेश त्रिपाठी, सिब्बतैन बब्लू, निजामुद्दीन, जितेन्द्र तिवारी, मो०हसीन, शकील अहमद समेत आदि लोग मौजूद रहे